पलामू को मिल रही है कम बिजली, लोड शेडिंग के कारण बढ़ी परेशानी

60 के बदले 35 मेगावाट ही बिजली मिल रही है जिले को दो दिनों से शाम होते ही शुरू हो जाती है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 05:29 PM (IST)
पलामू को मिल रही है कम बिजली, लोड शेडिंग के कारण बढ़ी परेशानी
पलामू को मिल रही है कम बिजली, लोड शेडिंग के कारण बढ़ी परेशानी

60 के बदले 35 मेगावाट ही बिजली मिल रही है जिले को

दो दिनों से शाम होते ही शुरू हो जाती है बिजली की कटौती

संवाद सहयोगी ,मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। इस गर्मी में शाम के समय पलामू की बिजली लोड शेडिग के सहारे चलने लगी है। पिकआवर में फुल लोड बिजली नहीं मिल रही है। इस कारण शाम के समय लोड शेडिग करना पड़ रहा है। इधर, लोड शेडिग के कारण गर्मी व उमस से लोग परेशान हैं। पिछले दो दिन से बिजली की आंख मिचौली जारी है। शाम होते ही बिजली सेवा बाधित होने लगती है। इससे घरों का इनवर्टर डिस्चार्ज हो रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कम बिजली मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 15 घंटा व शहरी क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे ही बिजली मिल रही है। विभाग के सूत्रों के अनुसार तेनुघाट बिजली परियोजना में गड़बड़ी आने के कारण पलामू को कम बिजली मिल रही है। जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 60 मेगावाट बिजली की जरूरत है। इन दिनों को विभाग को 30 से 35 मेगावाट बिजली मिल रही है। इससे लोड शेडिग की प्रक्रिया अपनानी पड़ रही है।

पक्ष

इनदिनों तेनुघाट बिजली परियोजना में खराबी आ गई है। इस कारण बिजली कम मिल रही है। ऐसे में लोड शेडिग के सहारे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है । शाम के समय बिजली कम मिलने के कारण लोड शेडिग करना पड़ता है। 60 मेगावाट बिजली के बदले शाम के समय 35 मेगावाट ही बिजली मिल रही है।

एससी मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, मेदिनीनगर।

chat bot
आपका साथी