केंद्र सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कांग्रेसी

पलामू जिला कांग्रेस ने जारी किया केंद्र सरकार से प्रश्नों का पोस्टर जिले के सभी प्रखंडों में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:54 PM (IST)
केंद्र सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कांग्रेसी
केंद्र सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कांग्रेसी

पलामू जिला कांग्रेस ने जारी किया केंद्र सरकार से प्रश्नों का पोस्टर

जिले के सभी प्रखंडों में सटेंगे सवालों के एक लाख पोस्टर

फोटो 31 डालपी 03

कैप्शन: पोस्टर जारी करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पलामू जिला के सभी प्रखंडों में जन-जन तक केंद्र सरकार की नाकामियों को पहुंचाने का काम करेंगे। इसे लेकर भाजपा की मोदी सरकार के सात वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर जारी सवालों के एक पोस्टर का सहारा लिया जाएगा। ये बातें कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कही। वे सोमवार पोस्टर अभियान की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे। कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के 7 वर्ष पूरे कर लिए हैं, लेकिन जिन मुद्दों व आश्वासन पर वह सत्ता पर काबिज हुई थी वह अधूरा रह गया है। दरअसल प्रधानमंत्री व उनकी टीम ने एक सुनिश्चित तरीके से इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी खुद की एक छवि गढ़ी थी। लेकिन वर्तमान में उनकी बनावट की छवि को ध्वस्त होते देश देख रहा है। बताया कि वे स्वयं मोदी सरकार की नाकामियों को मतदाताओं तक पहुंचाने का काम करेंगे। भाजपा की कथनी ओर करनी को बताने इन 15 सवालों के साथ एक लाख पोस्टर प्रिट कराया जा रहा है। इन्हें जिले के शहर से लेकर गांव- गांव तक दीवारों में चिपकाकर उन सवालों का भाजपा से जवाब पूछा जाएगा। कहा कि पूरे लाक डाउन अवधि में जिले के सभी भाजपा के चुने जनप्रतिनिधि दुबककर बैठने का काम किया था। मौके पर रामाशीष पांडेय, विनोद तिवारी, मिथिलेश सिंह, ईश्वरी प्रसाद सिंह, शमीम अहमद राईन, जितेंद्र कमलापुरी, डा.आलम, राजेश चौरसिया, अजय साहू, मुकेश सिंह, शैलेश महतो समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी