बच्चों को दिया जाएगा निमोनियारोधी टीका

लीड------------- अगले महीने से 2शून्य से दो वर्ष के बच्चों का किया जाना है टीकाकरण संवाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 06:11 PM (IST)
बच्चों को दिया जाएगा निमोनियारोधी टीका
बच्चों को दिया जाएगा निमोनियारोधी टीका

लीड-------------

अगले महीने से 2शून्य से दो वर्ष के बच्चों का किया जाना है टीकाकरण

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण के बीच पलामू के बच्चों के लिए निमोनियारोधी टीकाकरण की शुरूआत होगी। जून माह से शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को नीमो कोकल वैक्सीन पीसीवी नामक निमोनियाराधी टीका देने की तैयारी शुरू हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण से संबंधित तैयारियां मुकम्मल कर ली है। सरकार के स्तर पर पलामू को टीका भी प्राप्त हो चुका है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय सभागार में बुधवार को बैठक हुई। इसमें जिले के तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल थे। उन्हें टीकाकरण की विशेषता, टीका को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां व अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पलामू के प्रभारी सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव व संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने किया। इस बीच बताया गया कि शून्य से दो साल के तमाम बच्चों को पीसीवी का टीका पड़ेगा। साथ ही नियमित टीकाकरण में भी इसे शामिल किया जा रहा है। बताया गया कि इस टीका के एक वायल में पांच डोज होता है। जून माह से यह पलाम में शुरू होगा। यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी ने बताया कि इस वैक्सीन को दो से आठ डिसे में रखना है। फ्रीज में इसे जमने नहीं देना है। बताया गया कि 0.5 एमएल एडी सिरींज से बच्चे के दायें पैर के मांसपेशियों में वैक्सीन दी जाएगी। इसमें ओपेन वायल पालिसी है। कहा कि इससे बच्चों की मृत्यु दर कम होगी। बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंडों में कार्यरत एएनएम व अन्य लोगों को इससे संबंधित प्रशिक्षण देंगे। सिविल सर्जन ने बताया कि यह महत्वपूर्ण टीकाकरण है। सामूहिक सहयोग के बदौलत इसे सफल बनाएंगे। मौके पर पलामू के डीआरसीएचओ डा. अनिल कुमार सिंह, यूनिसेफ के स्थानीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक आनंद, शहरी डीपीएम सुखराम बाबू, डीडीएम शशिकांत तिवारी, एमओआईसी डा राजेश अग्रवाल, डा राजीव रंजन, डा राजेंद्र, डा महेंद्र, डा जुबैर अहमद, बीपीएम शशिकांत कुमार, राहुल कुमार, पंकज पांडेय, विभूति कुमार, सुबोध कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी