हुसैनाबाद में 35 जाब कार्ड धारकों को मिला रोजगार

कोरोना काल में मजदूरों को उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना को बना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:45 PM (IST)
हुसैनाबाद में 35 जाब कार्ड धारकों को मिला रोजगार
हुसैनाबाद में 35 जाब कार्ड धारकों को मिला रोजगार

कोरोना काल में मजदूरों को उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार

मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना को बनाया जा रहा है कारगर : अध्यक्ष

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद नगर पंचायत कोरोना संक्रमण से बचाव व लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ क्षेत्र के अकुशल मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने में जुट गया है। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना के तहत नपं क्षेत्र के ब्लाक रोड स्थित पंचसरोवर पार्क व कर्बला की साफ-सफाई में 35 अकुशल श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। श्रमिकों की ओर आए किए जा रहे कार्यों का नगर पंचायत के अध्यक्ष शशि कुमार व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को निरीक्षण किया। कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत क्षेत्र के 35 श्रमिकों को नगर पंचायत हुसैनाबाद की ओर से रोजगार मुहैया कराया गया है। नगर क्षेत्र के 400 सौ श्रमिकों का जाब कार्ड बनाया गया है। इसके तहत 100 दिन का रोजगार गारंटी मुहैया कराया जाएगा। सड़क, नली, नाला आदि की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाएगा। वैसे श्रमिक जो लाकडान में बाहर से आए हैं। जाब कार्ड नही बना है वे नगर पंचायत कार्यालय से जॉब कार्ड बनवा कर योजना का लाभ लें। 100 दिन का गारंटी रोजगार से जुड़ें। नपं क्षेत्र के जिन घरों में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है उनके आश्रितों को नगर पंचायत सहायता प्रदान करेगा। प्रभावित परिवारों को सूची बनाई जा रही । नगर पंचायत की बैठक में यह निर्णय ले ली जाएगी। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में एहतियात बरतने की अपील की।

chat bot
आपका साथी