300 बेडों पर होगी आक्सीजन की आपूर्ति, मिलेगी राहत

लीड------------ एमआरएमसीएच में पीएम केयर्स फंड लगेगा आक्सीजन प्लांट फोटो 19 डालपी 21 कै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:03 PM (IST)
300 बेडों पर होगी आक्सीजन की आपूर्ति, मिलेगी राहत
300 बेडों पर होगी आक्सीजन की आपूर्ति, मिलेगी राहत

लीड------------

एमआरएमसीएच में पीएम केयर्स फंड लगेगा आक्सीजन प्लांट फोटो : 19 डालपी 21

कैप्शन : मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए स्थल का चयन करते दाएं से दूसरे पलामू के डीडीसी शेखर जमुआर। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में लगातार जुटा है। इसके लिए विभिन्न स्तरों से आवश्यक संसाधन व चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में 300 नए बेडों पर आक्सीजन आपूर्ति के लिए प्लांट का निर्माण किया जाएगा। प्लांट पीएम केअर फंड से मिली राशि से लगेगा। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर बुधवार को उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रभारी सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि ने एमआरएमसीएच परिसर में नए आक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर स्थल की निरीक्षण करते हुए स्थल चिन्हित की। यहां आक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। आक्सीजनयुक्त बेड की कमी दूर हो सकेगी। बाक्स..जिले में उपलब्ध होंगे 500 से ज्यादा आक्सीजनयुक्त बेड

पीएम केयर्स फंड के तहत बनाए जा रहे नए आक्सीजन प्लांट का निर्माण पूर्ण होने पर जिले में 500 से ज्यादा आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे। बता दें कि इसके पूर्व एमआरएमसीएच में गुड़गांव की ग्रेस ग्रीन कंपनी ने आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से 100 बेड तक आक्सीजन पहुंचाई जाएगी। वहीं इस कंपनी की ओर से डीसीएचसी व डीसीएच में 50 बेड पर आक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। साथ ही एनएचएआई की ओर से भी 100 बेड पर आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए स्थल की पहचान कर ली गई है। इसी तरह रेड क्रास सोसाइटी भवन में 28 बेड पर आक्सीजन सप्लाई का भी इंतजाम जिला प्रशासन ने किया है। आक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने का हो रहा प्रयास: उपायुक्त

आक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने के संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिले में आक्सीजन युक्त बेडों की संख्या को बढ़ाए जाने के मसले पर विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी