चार दिनों में 8214 लोगों ने लिया टीका

बाटम कोरोना से लड़ने में टीकाकरण की अहम भूमिका जरूरत कराएं टीकाकरण उपायुक्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:32 PM (IST)
चार दिनों में 8214 लोगों ने लिया टीका
चार दिनों में 8214 लोगों ने लिया टीका

बाटम

कोरोना से लड़ने में टीकाकरण की अहम भूमिका, जरूरत कराएं टीकाकरण : उपायुक्त 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण को लेकर बढ़ा उत्साह

फोटो : 17 डालपी 11 व 12

कैप्शन : टीका लेते शाहिद खान व सनाउल्लाह खां।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर पलामू : पलामू जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने में युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए शुक्रवार से ही 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यक्तियों का निशुल्क टीकाकरण जारी है। उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में चल रहे टीकाकरण अभियान में सोमवार की शाम तक कुल 8214 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यही वजह है कि कई टीकाकरण केंद्रों में 20 मई तक का स्लाट फूल हो गया है। पूर्व से पंजीयन करा चुके लोगों को ही टीका दिया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर पलामू जिला प्रशासन की ओर से कुल 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। अब दो और नौडीहा बाजार व हैदरनगर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। अब जिले में कुल 17 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। बढ़ने वाले केंद्रों में हैदरनगर पीएचसी और नौडीहा बाजार पीएचसी शामिल है। बाक्स..कोरोना से लड़ने में टीकाकरण की अहम भूमिका, इसे अवश्य लें : उपायुक्त

मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने जिलेवासियों से कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने में टीका हथियार के रूप में कार्य करेगा। कहा कि शुक्रवार से ही जिले के 15 केंद्रों पर 18 साल से अधिक व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। बाक्स..कहां-कहां दिया गया कितना टीका

मेदिनीनगर : पलामू में सोमवार को विश्रामपुर में 156, चैनपुर में 181, छतरपुर में 268, सदर प्रखंड में 417, मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में 480, हरिहरगंज में 153, हुसैनाबाद में 285, लेस्लीगंज में 140, मनातू में 86, पांकी में 179 और पाटन प्रखंड स्थित केंद्र पर 180 लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी