टीकाकरण से मौत नहीं, मिलेगी जिंदगी, अफवाहों से रहें दूर

इंडियन रोटी बैंक ने टीकाकरण को लेकर लोगों को किया जागरूक मेडिकल किट का किया वितर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:27 PM (IST)
टीकाकरण से मौत नहीं, मिलेगी जिंदगी, अफवाहों से रहें दूर
टीकाकरण से मौत नहीं, मिलेगी जिंदगी, अफवाहों से रहें दूर

इंडियन रोटी बैंक ने टीकाकरण को लेकर लोगों को किया जागरूक

मेडिकल किट का किया वितरण, अफवाहों से बचने की सलाह

फोटो 17 डालपी 07

कैप्शन: पाटन में मेडिकल किट का वितरण करते इंडियन रोटी बैंक के संयोजक

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीका को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने के लिए इंडियन रोटी बैंक की टीम गांवों की ओर निकल गई है। टीम के सदस्य लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा सुरक्षा किट का भी वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि टीकाकरण से मौत नहीं बल्कि जिदगी मिलती है। सोमवार को राज्य समन्वयक दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम पाटन प्रखंड पहुंची। सदस्यों ने प्रखंड के मेराल, बरवाडीह, शोले व कांके पंचायत के कई गांव व टोलों में जाकर ग्रामीणों टीका लेने के लिए जागरूक किया और स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया। इसमें मेडिकल किट, वैपोराइजर, सैनिटाइजर व अन्य सामग्री शामिल है। लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सरकारी व निजी अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है। इससे संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ गया है। संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है टीकाकरण। सरकार लोगों को मुफ्त में टीका दे रही है। इसलिए नजदीक के टीकाकरण केंद्रों पर जा कर जरूर टीका लगवाएं। मझाने के बाद ग्रामीणों ने भी टीकाकरण के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने व कोरोना गाइडलाइन का पालन करने भरोसा दिलाया। टीम में राज्य के उप समन्वयक परवेज अख्तर, जिला समन्वयक मनीष यादव, जिला उप समन्वयक सुभाष कुमार आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी