कपड़ों के बिना शादी व श्राद्ध दोनों है अधूरा : आनंद शंकर

पलामू चैंबर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री सोरेन को पत्र कहा कपड़ा व्यवसासियों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:00 PM (IST)
कपड़ों के बिना शादी व श्राद्ध दोनों है अधूरा : आनंद शंकर
कपड़ों के बिना शादी व श्राद्ध दोनों है अधूरा : आनंद शंकर

पलामू चैंबर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री सोरेन को पत्र

कहा, कपड़ा व्यवसासियों को भी दी जाए दुकान खोलने की छूट

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कपड़ा व्यवसाइयों को दुकान खोलने की छूट देने की मांग की है। साथ ही आपदा में समाज की जरूरतों को देख कई चीजों में छूट देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। चैंबर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आपके आदेश में शादी-विवाह में छूट दी गई है। शादी-विवाह, जन्म व मृत्यु के समय कपड़े की जरूरत होती है। ऐसे में कपड़ा व्यवसायियों को दुकानें खोलने की छूट क्यों नहीं दी गई है। क्या कोई पिता अपनी बिटिया को बिना कपड़े का ससुराल विदा कर पाएगा। क्या कोई स्वजन मुर्दे को बिना कपड़े का श्राद्ध व दफन कर सकेगा। कौन सरकार या संस्था इनकी इन कमियों को पूरा करेगी। कहा कि फैक्ट्रियां खुल सकती हैं, मजदूर काम कर सकते हैं,बाजार में जरूरत की कई दुकानों खुल सकती हैं , रेस्टोरेंट्स व ढाबा को छूट दी जा सकती , शादी - विवाह की छूट दी जा सकती तो फिर शारीरिक दूरी के साथ शादी का कार्ड लेकर घर से दो लोगों को कपड़ा खरीदने की अनुमति क्यों नहीं मिल सकती है। कई कपड़ा दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोलकर समाज की मदद कर रहे हैं। हर सुख-दुख में खड़ा रहने वाले कपड़ा व्यवसायियों को अपराधी सा बना दिया जाना उचित नहीं है। पुलिस वाले ग्राहकों से पहले दुकान पहुंचकर दुकान खोलने की सलामी लेते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से 2 बजे दिन तक एक गाइडलाइन बनाकर कपड़ा दूकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी