सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई सघन जांच , एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

ई पास के बिना नहीं मिला वाहनों को ्रप्रवेश कई लोगों को दिया गया नोटिस चेक पोस्ट पर बिह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:41 PM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई सघन जांच , एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई सघन जांच , एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

ई पास के बिना नहीं मिला वाहनों को ्रप्रवेश, कई लोगों को दिया गया नोटिस

चेक पोस्ट पर बिहार से आने वालों लोगों का हुआ कोरोना जांच

संवाद सूत्र नौडीहा (पलामू): राज्य में रविवार से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कड़े प्रतिबंध को लकर जिले के नौडीहा प्रखंड से लगी बिहार की सीमावर्ती क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी गई है। छतरपुर एसडीपीओ शंभू प्रसाद सिंह स्वयं नौडीहा- विशुनपुर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस अधिकारी मनोज कुमार गोराई ने बताया कि रविवार के सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बिहार की ओर से आने वाले पांच वाहनों को ई पास देखकर झारखंड की सीमा में प्रवेश दिया गया। इसके अलावा 40 मोटरसाइकिलों जांच की गई । बताया कि बगैर मास्क के पाए जाने पर चार पहिया वह दो पहिया वाहनों के चालक व सवार लोगों के 188 के तहत नोटिस दिया जाएगा। चेक पोस्ट पर ही नौडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी राजन साव व अरविद चौधरी ने बिहार से आने वाले 16 लोगों का कोरोना सैंपल लिया। थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक और दो बजे से रात के दस बजे तक और रात से सुबह छह बजे तक जवान तैनात रहेंगे। तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई। जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर नौडीहा प्रखंड जेईई पवन गंगा बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है।

मोहम्मदगंज में दिखा सख्ती का असर

संवाद सूत्र, मोहम्मदगंज (पलामू) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का रविवार से कड़ाई से अनुपालन कराना शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश व पुलिस निरीक्षक संजय टोपो ने थाना क्षेत्र के पलामू- गढ़वा सीमा का निरीक्षण किया। यहां थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविद कुमार गुप्ता, एएसआई शिव कुमार प्रसाद व एएसआई मुरारी दास के द्वारा सीमा पर बैरियर लगा कर वाहनों के ई पास की जांच की जा रही है। बताया कि दूसरे जगह से आ रहे यात्रियों को रोक कर उनसे ई पास दिखाने को कहा जा रहा है। बगैर पास के घूम रहे दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को प्रशासन द्वारा रोका गया। पहला दिन होने के कारण सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया बेवजह घूमने वालों के साथ- साथ वाहनों से भी इधर- उधर जाने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। बगैर ई पास के पकड़े जाने पर वाहन को जब्त कर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी