झारखंड-बिहार की सीमा सील, वाहनों की होगा जांच

जिले के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त यात्री वाहनों के परिचालन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:39 PM (IST)
झारखंड-बिहार की सीमा सील, वाहनों की होगा जांच
झारखंड-बिहार की सीमा सील, वाहनों की होगा जांच

जिले के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

यात्री वाहनों के परिचालन पर आज से रोक फोटो 15 डालपी 29 व 28

कैप्शन: हरिहरगंज चेक पोस्ट

जाटी, पलामू: जिले में रविवार से आरंभ हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे चरण को लेकर बिहार से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विशेष चौकसी बरती जा रही है। राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट स्थापित कर हर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के पांच बॉडरों पर 15 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। रविवार से लागू होने वाले अतिरिक्त पाबंदियों को लेकर हुसैनाबाद में शनिवार को बाजारों में खाद्य पदार्थों की खरीदारी को लेकर लोगों का भीड़ देखी गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 16 से 27 मई तक सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कराया जाएगा। साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र से बिना पास के वाहनों की एंट्री बंद रहेगा। बाजार क्षेत्र सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सख्ती से निपटेगा। अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नरायण ने बताया है कि सीमावर्ती क्षेत्र में पांच जगहों पर बैरिकेटिग की गई है। दूसरे जगहों से आने वालों वाहन की जांच एवं पास की जांच की जाएगी। साथ ही कारण बताने का बाद ही प्रवेश होगा। वहीं, हरिहरगंज इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर यात्री बसों का परिचालन रविवार से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ ही चौबीसों घंटे 1-4 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । रविवार सुबह छह बजे से पहले से जारी निर्देशों के अतिरिक्त चेकपोस्ट से इंटरस्टेट बसों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा । निजी वाहनों का मूवमेंट कार्यों के लिए ई पास के आधार पर ही किया जा सकेगा । छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र में प्रखंडवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है ।

chat bot
आपका साथी