वाहनों से यात्रा के लिए इ पास अनिवार्य : डीसी

उपायुक्त ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:25 PM (IST)
वाहनों से यात्रा के लिए इ पास अनिवार्य : डीसी
वाहनों से यात्रा के लिए इ पास अनिवार्य : डीसी

उपायुक्त ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइन की दी जानकारी, करें पालन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से आनलाइन बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीसी शशि रंजन व एसपी संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की। इसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, इंसीडेंट कमांडर, थाना प्रभारी, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। डीसी शशि रंजन ने कहा कि 16 मई से सभी पर्सनल गाड़ी के मूवमेंट के लिए इ- पास की आवश्यकता है। किसी भी तरीके के अनावश्यक मूवमेंट पर पाबंदी रहेगी। हालांकि आटो पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि निजी वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ई-पास तथा वैध फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। रेल अथवा हवाई यात्रा के लिए जाने के लिए अपने साथ वैध टिकट रखना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट बार्डर पर चेकिग व कोरोना की जांच (एंटीजन टेस्ट) करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी इंसीडेंट कमांडर तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि सरकार की जारी किए गए निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराना आवश्यक है। इससे कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान आवश्यक वस्तुओं के दुकानों पर दुकानदार भीड़ नहीं लगने दें। दुकानों के बाहर गोलाकार चिन्ह बनाना आवश्यक है। अगर दुकान के बाहर भीड़ दिखती है तो दुकानदार खुद जिम्मेदार रहेंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि 16 मई से कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कड़ाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शादी तथा हाट बाजार ही कोरोना के सुपर स्प्रेडर का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उनकी निगरानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि शादी की जानकारी संबंधित थाना को देना आवश्यक है। उन्होंने इस संदर्भ में सभी इंसिडेंट कमांडर तथा थाना प्रभारी से गांव के जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय बनाने का निर्देश दिया। इ- पास को लेकर उन्होंने कहा इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट बार्डर के चेक पोस्ट पर कड़ाई रखें। बार्डर चेक पोस्ट पर ़फोर्स का प्रापर डेपुटेशन रखें। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की निरंतर निगरानी करें। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्यकता है। ऐसे में गांव स्तर पर सर्वे, जांच तथा ट्रीटमेंट करने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी