40 लाख का स्प्रीट व 9. 30 लाख नकद के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पलामू और गढ़वा में लीड कोडरमा में नहीं बिहार के लिए भी बिहार भेजने के लिए सिगरा मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:30 PM (IST)
40 लाख का स्प्रीट व 9. 30 लाख नकद के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
40 लाख का स्प्रीट व 9. 30 लाख नकद के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पलामू और गढ़वा में लीड

कोडरमा में नहीं

बिहार के लिए भी बिहार भेजने के लिए सिगरा में डंप किया गया था प्रतिबंधित स्प्रीट, गिरोह का पर्दाफास संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू पुलिस की एक विशेष टीम ने शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के सिगरा स्थित बुद्धा आईटीआई परिसर से 40 लाख रुपये मूल्य के 10 हजार लीटर प्रतिबंधित स्प्रीट व 9.30 हजार नकद के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपितों का लिक अंरतराज्यीय गिरोह से जुड़ा जुड़ा हुआ है। सभी बिहार राज्य के निवासी है। यह जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक के. विजय शंकर ने दी है। वह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंतरराज्यीय शराब तस्कर का गिरोह पलामू में तस्करी की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सिगरा स्थित बुद्धा आईटीआई परिसर से दर्जनाधिक ड्रामों में रखा हुआ स्प्रीट बरामद कर लिया। उस समय तस्करी के सभी आरोपित अपने वाहन एचआर 26 डीजी 2621 पर मौजूद थे। तलाशी के क्रम में इनके पास नौ लाख 30 हजार रुपये व 12 मोबाइल फोन बरामद किया गया। शुरूआती पूछताछ में आरोपितों ने स्प्रीट को बिहार ले जाने की बात स्वीकार कर ली है। इनमें गया जिले के मानपुर थाना निवासी रवि रंजन सिंह, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर निवासी सौरव विजय व अजय कुमार व भागलपुर के बंशीपुर थाना के असरगंज निवासी अजय कुमार का नाम शामिल है। बताया गया कि पिछले एक से डेढ़ वर्षों से गिरोह पलामू से ही स्प्रीट खरीद कर बिहार के औरंगाबाद में अपने सहयोगी को उपलब्ध कराते थे। इसके लिए इनके द्वारा आईटीआई परिसर को किराए पर लिया गया था।

chat bot
आपका साथी