जोरकट 100 बेड क्षमता का खुलेगा कोविड सेंटर

बाटम पूर्व मंत्री की पहल पर श्री कृष्ण संस्थान ने की घोषणा तीसरे लहर से बचाव की तैयारी श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:45 PM (IST)
जोरकट 100 बेड क्षमता का खुलेगा कोविड सेंटर
जोरकट 100 बेड क्षमता का खुलेगा कोविड सेंटर

बाटम

पूर्व मंत्री की पहल पर श्री कृष्ण संस्थान ने की घोषणा,

तीसरे लहर से बचाव की तैयारी शुरू फोटो 14 डालपी 22

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : श्री कृष्ण संस्थान सदर प्रखंड के जोरकट में 100 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर खोलेगी। यह जानकारी राज्य के पूर्व मंत्री कृष्णानंद त्रिपाठी ने शुक्रवार को दी है। रविवार को पलामू उपायुक्त शशि रंजन व साध्वी विभानंद गिरी संयुक्त रूप से केंद्र की आधारशीला रखेंगे। पूर्व मंत्री ने बताया कि पलामू में कोरोना भयावह रूप लेते जा रहा है। ऐसे में आक्सीजन, वेंटिलेटर व अन्य सुविधाओं युक्त कोविड सेंटर की जरूरत महसूस की जा रही थी। पिछले दिनों जिला मुख्यालय के एमएमसीएच के दौरा के क्रम में बेड की कमी से अवगत हुए थ। इस बीच कोविड-19 के तीसरे लहर के आने की भी आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए श्री कृष्ण संस्थान से कोविड सेंटर खोलने का आग्रह किया गया था। संस्थान इसे स्वीकार कर लिया है। रविवार को शिलान्यास के बाद अगले डेढ़ माह में यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने पलामू में चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट की घटना पर चिता व्यक्त किया है। कहा कि कई मरीज शुरू में लापरवाह होते हैं, स्थिति बिगड़ने पर इसे गंभीरता से लिया जाता है। लेकिन तब तक मरीज की स्थिति खराब हो जाती है। उन्होंने लोगों से लक्षण दिखने के साथ ही चिकित्सकीय परामर्श से दवा लेना शुरू करने की बात कही। इससे कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी