24 घंटे में 823 हुए स्वस्थ, 192 मिले नए संक्रमित

पलामू जिले में तीन संक्रमितों की मौत स्वस्थ्य भी हो रहे हैं लोग पलामू में कोरोना संक्रमितों का अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:11 PM (IST)
24 घंटे में 823 हुए स्वस्थ, 192 मिले नए संक्रमित
24 घंटे में 823 हुए स्वस्थ, 192 मिले नए संक्रमित

पलामू जिले में तीन संक्रमितों की मौत, स्वस्थ्य भी हो रहे हैं लोग

पलामू में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6242

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला को कोरोना से राहत मिलने की उम्मीद जगने लगी है। पिछले 24 घंटे के भीतर रिकार्ड 823 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। यह आंकड़ा देख स्वास्थ्य विभाग के लोग भी काफी उत्साहित हैं। शहर समेत जिले भर में शुक्रवार को 745 लोगों की कोरोना की जांच की गई तो 192 नए कोरोना संक्रमितों की पहचन भी हुई है। इसमें मेदिनीनगर नगरनिगम क्षेत्र के 60 संक्रमितों के अलावा विश्रामपुर के 20, छतरपुर के दो, हुसैनाबाद के 29, पाटन के 34, लेस्लीगंज के सात, चैनपुर के 16, सदर प्रखंड के 12, पांकी के एक, हरिहरगंज के 10 व मनातू प्रखंड के एक संक्रमित शामिल हैँ। नियंत्रण कक्ष से तमाम संक्रमितों की खैरियत पूछते हुए होम आइसुलेट में रहने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही गंभीर रूप से बीमार संक्रमित को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में बुलाया जा रहा है। हालांकि 24 घंटे के भीतर तीन संक्रमितों ने कोरोना से जांग हारी और उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त तीनों संक्रमितों का उपचार मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा था। पलामू जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6242 पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 59 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 2564 संक्रमित स्वस्थ हुए हैँ और फिलहाल 1196 सक्रिय संक्रमित हैं। पलामू के डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि पलामू के लिए यह संकेत है कि बड़ी संख्या में संक्रमित अब स्वस्थ हो रहे हैँ। तमाम लोगों से आग्रह है कि बेवजह से घरों से नहीं निकलें। कहा कि सामूहिक सहयोग के बदौलत कोरोना को हराएंगे।

chat bot
आपका साथी