सुरक्षा कवच है टीका, भ्रम में न रहें जरूर लें : विधायक

नीलांबर-पीतांबरपुर में विधायक ने टीकाकरण की शुरुआत की डा.मेहता ने सीएचसी में आक्सीजन युक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:46 PM (IST)
सुरक्षा कवच है टीका, भ्रम में न रहें जरूर लें : विधायक
सुरक्षा कवच है टीका, भ्रम में न रहें जरूर लें : विधायक

नीलांबर-पीतांबरपुर में विधायक ने टीकाकरण की शुरुआत की

डा.मेहता ने सीएचसी में आक्सीजन युक्त एंबुलेंस देने की घोषणा की,

कैप्शन : नीलांबर पीतांबरपुर सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयोजित टीकाकरण के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता।

संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सुरक्षा कवच है। टीकाकरण के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियां को दूर कर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण कोई जाति धर्म देखकर नहीं आता। उक्त बातें पांकी विधायक कुशवाहा डा शशिभूषण मेहता ने कही। वे शुक्रवार को सीएचसी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू हुए टीकाकरण कार्यक्रम के उद्घाटन में बोल रहे थे। टीकाकरण का उद्घाटन विधायक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि कोरोना के जंग में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका काफी सराहनीय है। वे लोग निडर होकर इस महामारी में संक्रमितों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण दिखाई देने पर डरे नहीं बल्कि जांच करवा कर चिकित्सकों की सलाह से इलाज कराएं। इससे जानलेवा साबित हो रहे इस वायरस को हराया जा सकेगा। उन्होंने विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस देने की घोषणा की। सिविल सर्जन से बात कर सीएचसी में वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने की बात कही। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना से बचाव के लिए लोग निर्भीक होकर टीका लें। समाजसेवी बजरंगी प्रसाद ने दाह संस्कार के लिए प्रखंड मुख्यालय में लकड़ी की समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक ने डीएफओ से बातकर लकड़ी की व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। मौके पर डा एसके रवि, डा. अरुण कुमार मोहंता, नीलेश पांडेय, चैंबर अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद सोनी, मंदीप मेहता, बच्चन ठाकुर, एएनएम कुमारी पूनम, उर्मिला कुमारी, पूनम वर्मा, सुलेखा कुमारी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी