छतरपुर में दस अतिरिक्त बेड़ बढ़ाने के निर्देश

उपायुक्त ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:05 PM (IST)
छतरपुर में दस अतिरिक्त बेड़ बढ़ाने के निर्देश
छतरपुर में दस अतिरिक्त बेड़ बढ़ाने के निर्देश

उपायुक्त ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के घरों तक पहुंचाएं दवा

फोटो: 13 डीजीजे एम 2

कैप्शन: निरीक्षण करते पलामू के उपायुक्त

संवादसूत्र, छतरपुर (पलामू): छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का गुरुवार को उपायुक्त शशि रंजन ने निरीक्षण किया। इस दौरान वे लगभग एक घंटे तक अस्पताल में रहे। उपायुक्त ने प्रभारी डा. राजेश अग्रवाल से अस्पताल में बनाए गए छह बेड के कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया। इसे और सृ²ढ़ बनाने के साथ 10 बेड अतिरिक्त बढ़ाने का निर्देश दिया। कोविड केयर में भर्ती दो मरीजों का हाल भी जाना। कहा कि अस्पताल में आक्सीजन युक्त बेड बढ़ाएं। जिसमे पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन देने की व्यवस्था करें। चिकित्सा प्रभारी से कोविड जांच को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि गांव स्तर तक लोगों की जांच कराएं। ताकि संक्रमितों का समय पर इलाज प्रारंभ हो सके। उपायुक्त के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे जांच की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में कोविड की दवाओं के लिए छतरपुर बीडीओ तेज कुमार हस्सा को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में है उनको घर तक दवा पहुंचाई जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को समय समय पर मोबाइल से जानकारी भी लेते रहे। उपायुक्त ने टीकाकरण की गति तेज करने का निर्देश दिया। चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अस्पताल प्रभारी को कहा कि चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य है। मौके एसडीओ नरेंद्र गुप्ता, डीएसपी शम्भू सिंह,थाना प्रभारी ऋषिकेष राय, बीडीओ तेज कुमार हस्सा, अनमण्डल दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया भी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी