युवक की पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप

केवाल टोला की है घटना मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी मोटरसाइकिल से धक्का लेने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:27 PM (IST)
युवक की पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप
युवक की पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप

केवाल टोला की है घटना, मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मोटरसाइकिल से धक्का लेने के बाद बढ़ा विवाद, युवकी पिटाई से मौत

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर ( पलामू) : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के केवाल टोला में सड़क हादसे के बाद एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। हालांकि स्वजनों ने युवक को पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई धर्मेंद्र उर्फ कुजूर भुइयां ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सदर थाना में आवेदन दिया है। इसमें दशरथ भुइयां, विक्रम भुइयां, रूजन भुइयां, भोला, सकेंद्र व अनु को आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के जमुने पंचायत अंतर्गत मटपुरही निवासी चंद्रिका भुइयां के 19 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार भुइयां मंगलवार की देर शाम केवाल टोला कुछ सामग्री का क्रय करने के लिए मोटरसाइकिल से गया था लौटने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर से ददू भुइयां बेहोश हो गया। घटना के बाद ददू के स्वजनों ने सत्येंद्र की जमकर पिटाई की। आरोप है कि इसी दौरान सत्येंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हालांकि सत्येंद्र को इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पक्ष

छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे लोग मामला में गुमराह कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी। कमलेश कुमार, थाना प्रभारी, सदर मेदिनीनगर।

chat bot
आपका साथी