होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं मिल रहा है मेडिकल किट

एजेंसी को चार दिन पहले मिला है कार्यादेश अभी लगेगा समय कांगेस जिला अध्यक्षने कहा कि निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:48 PM (IST)
होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं मिल रहा है मेडिकल किट
होम आइसोलेटेड मरीजों को नहीं मिल रहा है मेडिकल किट

एजेंसी को चार दिन पहले मिला है कार्यादेश, अभी लगेगा समय

कांगेस जिला अध्यक्षने कहा कि निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : झारखंड सरकार की घोषणा के बाद भी पलामू जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेटेड मरीजों को अभी तक मेडिकल किट उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जबकि इसके लिए चार दिन पूर्व ही एजेंसी को कार्य आवंटित कर दिया गया है। यह बातें कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने सोमवार को एक प्रेस बयान के माध्यम से कही है। बताया कि राज्य सरकार ने 15 दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सिविल सर्जन से मेडिकल किट वितरित नहीं किए जाने के कारणों को सार्वजनिक करने को कहा है। बताया कि दवा व अन्य सामग्री नहीं मिलने से होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पलामू के उपायुक्त को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। संजीवनी टीम ने बांटे मेडिकल किट कीट

मेदिनीनगर: इंडियन रोटी बैंक की संजीवनी टीम ने सोमवार को मेडिकल किट सैनिटाइजर, मास्क व भाप मशीन का वितरण किया है। आईआरबी के दीपक तिवारी व परवेज अख्तर ने पलामू पत्रकार परिषद के संसाधन कमेटी कार्यालय में पहुंच कर परियोजना अधिकारी आशुतोष लकी को सामग्री सौंपा। इसमें भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार चिकित्सक डा. राजीव नयन व डा. अमित मिश्रा के देखरेख में सभी जरूरत की दवाई उपलब्ध है। परामर्श के लिए चिकित्सक का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। बताया कि शुरूआती लक्षण में अस्पताल में भटकने व परेशान होने के बजाय लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द जैसे बीमारी से राहत मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी