छतरपुर पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़ी ने शादी

मंगलवार को बाजार में मिलते थे युवक और युवती हो गया प्रेम स्वजनों ने शादी से मना किया तो पहुंच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:31 PM (IST)
छतरपुर पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़ी ने शादी
छतरपुर पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़ी ने शादी

मंगलवार को बाजार में मिलते थे युवक और युवती, हो गया प्रेम

स्वजनों ने शादी से मना किया तो पहुंचे गए थाने में, पुलिस ने की पहल

फोटो: 10 डीजीजे एम 1

संवादसूत्र, छतरपुर (पलामू): देश भर में फैले कोरोना से सभी परेशान है। इधर प्यार में दीवाने युवक व युवतियों के बीच छुप-छुपाकर एक दूसरे से मिलने का अलग दौर चल रहा है। ऐसे प्रेमियों के पकड़ में आने के बाद कई कार्यों को छोड़ पुलिस प्रेम प्रसंग मामले को हल कराने में लगी रहती है। जानकारी के अनुसार छतरपुर के कुंडोली गांव निवासी 23 वर्षीय रूपा कुमारी व पिडराही के खेंद्रा निवासी विजय सिंह की 25 वर्षीया पुत्री अचानक थाना पहुंच कर अपने प्रेम प्रसंग का इजहार किया। कहा कि स्वजन शादी रचाने में रोड़ा डाल रहे हैं। इन दोनों ने सुरक्षा देने तक की मांग की। थाना प्रभारी ऋषिकेष राय ने मामले में लड़की की उम्र व कुछ प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। दो दिन बाद प्रेमी जोड़ा थाना आकर प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों के अविभावक को छतरपुर थाना में बुलाकर समझाते रहे। हालांकि कुछ देर तक तो दोनों पक्ष शादी की बात से इन्कार करते रहे । बाद में लड़का-लड़की की जिद पर तत्काल छतरपुर मंदिर में महज दोनों ओर से 5-5 लोगों के उपस्थिति में शादी करा दी गई। शादी के संचालन में पंसस सुरेंद्र सिंह ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस संबंध में रूपा कुमारी और विनोद ने बताया कि वे लोग अक्सर मंगलवार को छतरपुर मिलते थे। कोरोना के कारण बाजार बंद होने व आवाजाही बंद होने से वे लोग नहीं मिल पा रहे थे। इस कारण वे मोबाइल से बात कर शादी की नीयत से वे दोनों थाना के शरण में पहुंचे ।

chat bot
आपका साथी