जिले के हुई झमाझम बारिश, झूब गरजे मेघ

लीड----------------- गर्मी से राहत मुंग की खेती के लिए खेतों की जोताई शुरू करें किसान कृ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:25 PM (IST)
जिले के हुई झमाझम बारिश, झूब गरजे मेघ
जिले के हुई झमाझम बारिश, झूब गरजे मेघ

लीड-----------------

गर्मी से राहत, मुंग की खेती के लिए खेतों की जोताई शुरू करें किसान, कृषि वैज्ञानिक

फोटो: 09 डीजीजे एम 8 व एम 13,

कैप्शन: बारिश का नजारा

जाटी,(पलामू): वैशाख माह 9 मई रविवार की सुबह बादलों व सर्द हवा के बीच शुरू हुई। सुबह के करीब 9.40 बजे अचानक इतनी जोर की आकाशीय बिजली कड़की के चंद सेकेंड तक लोगों के होश उड़ गए। इस मेघ गर्जन से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ। इधर मौसम के बदले इस मिजाज से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। किसानों के फसल को फायदा हुआ है। कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने कहा कि मूंग फसल लगाने के लिए किसान अपने खेतों की जुताई शुरू कर सकते हैं। मालूम हो कि पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर समेत विश्रामपुर प्रखंड, चैनपुर,पांकी,लेस्लीगंज आदि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में कहीं हल्की बारिश,कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम बारिश व मेघ गर्जन हुआ। बारिश व ठंड हवा से मौसम में नमी आ गई। बह रही हवा से मई माह में भी लोगों को सर्दी का एहसास होता रहा। बाक्स: आम समेत सब्जी फसल के लिए बारिश लाभप्रद : वैज्ञानिक

मेदिनीनगर (पलामू) : आम फसल के लिए अभी की बारिश बहुत ही उपयोगी है। सब्जी की खेती को लाभ मिला है। उक्त बातें स्थानीय चियांकी स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने कही। बताया कि रविवार को हुई बारिश से आम फसल को काफी फायदा होगा। सब्जियों में भिडी, कद्दू, टमाटर, खीरा, ककड़ी समेत अन्य सब्जी की फसल को बारिश से लाभ पहुंचा है। मक्का फसल को भी बारिश लाभ देने वाला रहा। बताया कि गेहूं की फसल खेत में लगी रहता तो नुकसान पहुंच सकता था। खेतों से सभी किसानों के घरों में गेहूं पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी