जांच की रफ्तार के साथ ही बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

कोरोना की मुख्य खबर एमआरएमसीएच में सबसे ज्यादा लोगों की हो रही है कोरोना जांच पलामू जिले में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:04 PM (IST)
जांच की रफ्तार के साथ ही बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
जांच की रफ्तार के साथ ही बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

कोरोना की मुख्य खबर

एमआरएमसीएच में सबसे ज्यादा लोगों की हो रही है कोरोना जांच

पलामू जिले में कोरोना जांच में और तेजी लाने की है जरूरत

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। हर दिन दो सौ अधिक लोग जिले भर में संक्रमित पाए जा रहे हैं। अगर बेहतर ढंग से जिले भर में शिविर आयोजित कर कोरोना की जांच की जाए तो संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होगा। मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल समेत जिले के तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच की जा रही है। यहां स्वयं जांच कराने के लिए कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लोग पहुंचते हैं। लेकिन विशेष शिविर आयोजित करने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो विश्रामपुर में 107 लोगों की कोरोना जांच की गई तो 25 संक्रमित पाए गए। इसी तरह 128 लोगों की जांच हुई तो 14 नए मामले सामने आए। छतरपुर में 233 लोगों की जांच में 79 संक्रमित, सदर प्रखंड में 161 लोगों की जांच में आठ संक्रमित, हरिहरगंज में 268 लोगों की जांच में सात संक्रमित और पाटन में 177 लोगों की जांच में 32 कोरोना के मरीज मिले। मनातू प्रखंड के 181 की जांच में 36 संक्रमित, हुसैनाबाद में 244 लोगों की जांच में 20 संक्रमित, लेस्लीगंज में 239 की जांच में 18 संक्रमित, पांकी में 295 की जांच हुई। तो 70 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र के 459 लोगों की कोरोना की जांच की गई तो 50 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह आंकड़ा शनिवार का है। रविवार को एमआरएमसीएच स्थित कोरोना जांच घर में लैब टैक्नीशियन रूखसार लोगों की कोरोना की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया एंटीजेन किट के माध्यम हो रही जांच का रिपोर्ट तत्काल दे देते हैँ। संक्रमितों को खास हिदायत दी जाती है वे होम आइसुलेट हो जाएं। कोरोना जांच कराने पहुंचे पड़वा के अशोक कुमार, शर्मिला कुमारी, पोखराहा के नौशाद आलम, उसमान अंसारी, चियांकी के सत्येंद्र कुमार, सोहन राम आदि ने बताया कि सुबह जांच कराने आए थे। बहुत भीड़ थी। अब हमलोग जांच करा रहे हैं। सोहन ने बताया कि खांसी होने के बाद जांच कराने के लिए आए हैं। रांची से लौटने के बाद से तबीयत ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी