मेन्यू के अनुसार मरीजों को मिले भोजन : सिविल सर्जन

निरीक्षण के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश आइसोलेशन वार्ड में लगाए जा रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:09 PM (IST)
मेन्यू के अनुसार मरीजों को मिले भोजन : सिविल सर्जन
मेन्यू के अनुसार मरीजों को मिले भोजन : सिविल सर्जन

निरीक्षण के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश आइसोलेशन वार्ड में लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे, होगी निगरानी फोटो : 09 डालपी 06

कैप्शन : मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच के जीएनएम कालेज आइसुलेशन वार्ड में कर्मियों को समझाते दायें से दूसरे प्रभारी सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : एमआरएमसीएच के जीएनएम कालेज स्थित आइसुलेशन वार्ड की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी। स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा संक्रमित मरीज व उनके स्वजनों की हरेक हरकत पर पैनी नजर रहेगी। कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रविवार को पलामू के प्रभारी सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आइसुलेशन वार्ड का जायजा लिया। इस बीच कैमरा इंस्टालेशन के कार्यों की भी समीक्षा की। सुबह संक्रमित मरीजों को मिलने वाले नाश्ता को देखा। मेन्यू और मापदंड के मुताबिक ड़्यूटी में तैनात कर्मियों को नाश्ता आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड में ड़्यूटी में तैनात चिकित्सक और कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया। स्वास्थ्य कर्मचारियों से कहा कि बेहतर ढंग से संक्रमितों का उपचार करेंगे। सीसीटीवी कैमरा का मोनिटर चिकित्सकों के लिए बनाए गए रेस्ट रूम में रहेगा। इससे चिकित्सक बैठे-बैठे मरीजों की हालात पर नजर रख सकेंगे। साथ ही अभी आईसोशन वार्ड में भर्ती मरीज के स्वजन भी बेवजह घुस जा रहे हैं। इसपर पर रोक लग जाएगी। पिछले दिनों आईसोलेशन वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद स्वजनों ने आईसोलेशन वार्ड में घुसकर नर्स और चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। वार्ता के दौरान यह तय हुआ था कि सीसीटीवी लगेगा।

chat bot
आपका साथी