324 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, दो की मौत

पलामू के लिए लीड- 24 घंटे में 433 संक्रमितों की हुई पहचानसंक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:46 PM (IST)
324 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, दो की मौत
324 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, दो की मौत

पलामू के लिए लीड-

24 घंटे में 433 संक्रमितों की हुई पहचान,संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3950 पर

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में इस वर्ष पहली बार एक दिन में 324 संक्रमित एक साथ कोरोना को मात दी। स्वस्थ होकर कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल की। कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ का दर तेजी से बढ़ रहा है। स्वस्थ हुए कई संक्रमितों को मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड से छुट्टी दी गई। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें घर तक पहुंचाया गया। शनिवार को 1846 लोगों की कोरोना की जांच की गई तो 433 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के 50, विश्रामपुर में 25, छतरपुर के 79, हुसैनाबाद के 20, पाटन के 33, लेस्लीगंज के 18, चैनपुर के 14, सदर प्रखंड के आठ, पांकी के 70, हरिहरगंज के 80 और मनातू प्रखंड क्षेत्र के 36 कोरोना संक्रमित शामिल हैं। हालांकि 24 घंटे के भीतर दो संक्रमितों ने कोरोना से जांग हारी और उनकी मौत हो गई। तीनों संक्रमितों का उपचार मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा था। पलामू जिले से 3950 कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल से अब तक 42 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 2228 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और फिलहाल 1680 सक्रिय संक्रमित हैं। अधिकांश संक्रमितों को होम आइसुलेशन में इलाज चल रहा है। शेष सरकारी अस्पतालों के कोविड वार्ड में भर्ती हैं। इधर पलामू मे टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है। हालांकि गांवों में लोग टीका लेने से भयभीत हैं।

chat bot
आपका साथी