अस्पातालों की व्यवस्था जल्द करें ठीक : विधायक

बाटम विधायक पुष्पा देवी ने ने किया छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा दवा लेकर पहुंची नौड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:59 PM (IST)
अस्पातालों की व्यवस्था जल्द करें ठीक : विधायक
अस्पातालों की व्यवस्था जल्द करें ठीक : विधायक

बाटम

विधायक पुष्पा देवी ने ने किया छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा, दवा लेकर पहुंची नौडीहा फोटो: 08 डीजीजे एम 2,

कैप्शन: छतरपुर अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक व पूर्व सांसद

संवादसूत्र, छतरपुर (पलामू) : छतरपुर-पाटन विधायक पुष्पा देवी व पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने शनिवार को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल व नौडीहा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। विधायक पूष्पा देवी ने इन दोनों अस्पतालों की व्यवस्था सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में आक्सीजन और बेड बढ़ाने के साथ सुविधाओं को लेकर पलामू के उपायुक्त से भी बात की। अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में विधायक पुष्पा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देख अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही अन्य 5 आक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर भी जल्द भेजे जाएंगे। यह आश्वासन उपायुक्त ने दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रारंभिक उपचार की व्यवस्था ठीक है। इसमें अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की पहल की जा रही है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश अग्रवाल से अस्पताल में प्रतिनियुक्ति चिकित्सकों को रोस्टर के हिसाब से अस्पताल में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों की पदस्थापना के बावजूद चिकित्सकों की कमी चिता का विषय है। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से भी बात की। इस पर उपायुक्त ने चिकित्सा प्रभारी से तत्काल चिकित्सकों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विधायक पुष्पा देवी ने नौडीहा स्वास्थ्य केंद्र में दवा के कमी पर छतरपुर अस्पताल से स्वयं दवा लेकर नौडीहा बाजार स्वास्थ केंद्र गईं। वहां चिकित्सीय व्यवस्था पर चिता व्यक्त की। कहा कि नौडीहा में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है। चिकित्सकों की पदस्थापना की मांग सरकार से की है। विधायक ने बीडीओ तेज कुमार हस्सा व सीओ नसीम को निर्देश दिया कि वे छतरपुर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए बार-बार निरीक्षण करें।

chat bot
आपका साथी