आश्रय गृह भेजे गए 43 प्रवासी श्रमिक

लीड------ 44 का हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट एक मिला संक्रमित बेंगलुरु व हैदराबाद से लौटे है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:11 PM (IST)
आश्रय गृह भेजे गए 43 प्रवासी श्रमिक
आश्रय गृह भेजे गए 43 प्रवासी श्रमिक

लीड के साथ ---

44 की हुई जांच, एक मिला संक्रमित, बेंगलुरु व हैदराबाद से लौटे हैं सभी

रांची से स्पेशल बस से प्रवासी मजदूरों को लाया गया पलामू

फोटो 08 डालपी 08

कैप्शन: नगर भवन परिसर में कोविड जांच के लिए खड़े प्रवासी मजदूर

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : शुक्रवार की देर रात एक बजे तीन बसों में सवार 44 प्रवासी श्रमिकों का जत्था रांची से जिला मुख्यालय पहुंचा। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में सभी श्रमिकों को पहले नगर भवन परिसर स्थित कोविड जांच केंद्र ले जाया गया। रात में ही इनकी एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें एक श्रमिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे एमएमसीएच भेज दिया। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद अन्य प्रवासी श्रमिकों को पुलिस व दंडाधिकारी की मौजूदगी में सरकारी बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह में शिफ्ट किया गया। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी व परिवहन विभाग के कर्मी भी मौजूद थे। इसके पूर्व नगर भवन पहुंचते ही सभी श्रमिकों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया। प्रवासी श्रमिकों के एंटीजन टेस्ट के लिए पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग ने विशेष व्यवस्था की गई थी। मालूम हो कि 1700 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की शाम हटिया पहुंची थी। इस ट्रेन में पलामू के 44 श्रमिक वापस आए थे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हटिया में सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित जिलों में भेजने के लिये अलग-अलग बसों की व्यवस्था की गई थी। यहां पर मजदूरों का मेडिकल स्क्रीनिग के पश्चात अपने-अपने जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। उपायुक्त शशि रंजन ने वापस लौटे सभी प्रवासी श्रमिकों का स्वागत करते हुए सभी से अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की अपील की है। कहा है कि जांच कराकर श्रमिक अपने स्वजनों व जिले वासियों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी