निजी क्लीनिक में हंगामा मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

एक पक्ष से डा. राजीव तो दूसरे पक्ष से वार्ड पार्षद पति ने की प्राथमिकी संवाद सहयोगी मेदिनीनगर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:02 PM (IST)
निजी क्लीनिक  में हंगामा मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
निजी क्लीनिक में हंगामा मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

एक पक्ष से डा. राजीव तो दूसरे पक्ष से वार्ड पार्षद पति ने की प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पुलिस लाइन रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में मरीज के स्वजनों की ओर से हंगामा किए जाने के मामले में दोनों पक्षों ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहला पक्ष डा. राजीव नयन व दूसरा पक्ष वार्ड नंबर 11 की पार्षद कविता देवी के पति सुरेंद्र राम के आवेदन पर भी मामला दर्ज किया गया है। शहर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा ने बताया कि डा. राजीव नयन व पार्षद पति के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में गुरुवार को हिरासत में लिए गए पार्षद पति सुरेंद्र राम को थाना से जमानत दे दी गई। मामले में छानबीन की जा रही है। मालूम हो कि वार्ड 11 की पार्षद कविता देवी के घर के एक बच्चे को इलाज को लेकर गुरूवार की शाम पुलिस लाइन रोड स्थित डा. राजीव रंजन की निजी क्लिनिक में हंगामा हुआ था। इसे लेकर दोनों पक्ष ने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। पार्षद ने आरोप लगाया था कि डा राजीव नयन के कर्मचारी के कारण गलतफहमी पैदा हुई। कहा कि घर के एक बच्चे को काफी देर से दस्त हो रहा था। आपातकालीन स्थिति में डा. नयन से दिखाने का आग्रह उनके स्टाफ से किया गया, लेकिन उसने उनकी बात सुनने से साफ इंकार कर दिया। बाद में जब चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। इससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है। यह काफी दुखद घटना है। भुक्तभोगी चिकित्सक डा राजीव नयन ने इस मामले में आरोप लगाया था कि पार्षद पति ने क्लिनिक में घुसकर जबरन बदसलूकी की और गाली-गलौज किया। पार्षद पति सुरेंद्र राम ने भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।

chat bot
आपका साथी