निश्शुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराएगा पलामू चैंबर

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मदद में आगे आया चैंबर महापौर अरुणा शंकर और चैंबर अध्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:58 PM (IST)
निश्शुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराएगा पलामू चैंबर
निश्शुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराएगा पलामू चैंबर

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मदद में आगे आया चैंबर

महापौर अरुणा शंकर और चैंबर अध्यक्ष ने पहल की सराहना की

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले के बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के व आक्सीजन की किल्लतों के बीच होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पलामू चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज नि:शुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराएगी। इस प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे प्रोजेक्ट निदेशक आकर्ष आनंद व प्रोजेक्ट चेयरमैन रंजीत मिश्रा ने बताया की शनिवार की सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होम क्वॉरेंटाइन मरीजों को यह सुविधा मिलने लगेगी। स्थानीय बस स्टैंड स्थित होटल ज्योति लोक में आक्सीजन बैंक काम करने लगेगा। इस कार्य की मेदिनीनगर नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर ने सराहना करते हुए चैंबर परिवार को बधाई दी है। कहा कि एक तरफ जहां पूरे राज्य व देश में आक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है, वहीं चेंबर द्वारा मेदिनीनगर शहर में बैंक खोलकर नि:शुल्क आक्सीजन देना एक ऐतिहासिक पहल है। महापौर ने इस कार्य के लिये विशेषकर चार्टर्ड अकाउंटेंट सरस जैन व रामगढ़ स्थित मोना गैस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक श्री रामबाबू को बधाई दी। मरीज के स्वजनों को 10 लीटर के खाली सिलेंडर के साथ आधार कार्ड व चिकित्सक का करंट प्रिसक्रिप्शन लेकर आना होगा। प्रोजेक्ट चेयरमेन ने चैंबर परिवार द्वारा इस भीषण आपदा में नि:शुल्क ऑक्सीजन बैंक संचालन के लिये पूरा खर्च महापौर अरुणा शंकर, चैमबर अध्यक्ष आनंद शंकर व प्रतिष्ठित समाजसेवी ज्ञान शंकर द्वारा वहन करने पर बधाई दी। बताया कि इस आक्सीजन बैंक की सफलता में आनंद मोटर्स के जीएम रवि सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा। मौके पर सरस जैन, कृष्णा अग्रवाल, भूपेंद्र, नीलेश अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह डिपल, रिकू दुबे, सुधांशु मिश्रा, मो. अनवर, राजहंस अग्रवाल, राजदेव उपाध्याय, राकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मो. फिरोजुद्दीन अंसारी, संजय अग्रवाल व मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता उपस्थित थे। चैंबर की इस पहल को रोटरी क्लब, लायंस क्लब आफ डालटनगंज, माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव व अविनाश वर्मा ने ऐतिहासिक पहल बताया है।

chat bot
आपका साथी