सीसीटीवी कैमरों से होगी कोविड वार्ड की निगरानी

लीड---------------- प्रशासनिक पदाधिकारियों के मनाने के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्य कर्मी स्वज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:46 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरों से होगी कोविड वार्ड की निगरानी
सीसीटीवी कैमरों से होगी कोविड वार्ड की निगरानी

लीड----------------

प्रशासनिक पदाधिकारियों के मनाने के बाद काम पर लौटे स्वास्थ्य कर्मी स्वजनों की बदसलूकी के बाद से हड़ताल पर थे एमआरएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज के कोविड वार्डों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस के जवानों को सुरक्षा में लगाया जाएगा। दरअसल कोविड वार्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ लगातार बदसलूकी की शिकायतें सामने आ रही थी। शुक्रवार को 12 घंटा के भीतर दो बार संक्रमित के स्वजनों ने कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। नतीजा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। देर शाम मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कालेज कोविड सेंटर में संक्रमित के स्वजनों ने कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया और बवाल काटा था। हड़ताली कर्मचारी कोविड वार्ड में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की। कहा कि सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती होने तक हड़ताल पर ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित उनके स्वजन नियंत्रण कक्ष के समक्ष हंगामा शुरू कर दिया था। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पलामू के उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से तीनों शिफ्टों में सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन की मांग की। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने संबंधित आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और कर्मी काम पर लौटे थे। कर्मियों को प्रशासन की ओर से सुरक्षा भी दी जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी संध्या कुमारी, रीना कुमारी, नम्रता, स्वाति कुमारी, मानमती कुमारी, सोनम कुमारी, संगीता कुमारी, रौशन, किरण देवी, इंदू कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी