हुसैनाबाद में सक्रिय हुई कोरोना फाइटर टीम

कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए घरों तक पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर संकट में संजीवनी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:20 PM (IST)
हुसैनाबाद में सक्रिय हुई कोरोना फाइटर टीम
हुसैनाबाद में सक्रिय हुई कोरोना फाइटर टीम

कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए घरों तक पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

संकट में संजीवनी का काम कर रही है टीम, लोगों को मिल रही है राहत

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हुसैनाबाद का कोरोना फाइटर जरूरतमंद लोगों के घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने में जुट गए हैं। यह कार्य कोरोना संक्रमण से पीड़ितों को निश्शुल्क सेवाभाव के साथ किया जा रहा है। कोरोना फाइटर टीम के आलोक कुमार, सचिन आंनद, श्रवण अग्रवाल, रामेश्वर राम, डा. नादिर रिजवी, प्रेमतोष सिंह, शक्ति पासवान, पप्पू कुमार, धन्नू कुमार, दिनेश गुप्ता, सैयद हसनैन जैदी के अलावे अन्य सदस्य शामिल हैं। संकट की इस भयावह घड़ी में लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहे हैं। जरुरुतमंदों तक टीम के सदस्य पहुंचकर आक्सीजन लेबल की जांच कर रहे हैं। ऑक्सीजन लगा रहे हैं। कोरोना फाईटर टीम के सचिन आंनद ने गुरुवार को दैनिक जागरण से बात की। कहा कि उनकी टीम के पास फिलवक्त 10 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। इससे जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। शुरुआत में बहुत दिक्कत से व महंगे दाम पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो रहा था। पलामू के उपायुक्त के सार्थक पहल के बाद अब मेदिनीनगर से आसानी से ऑक्सीजन मिल रहा है। वे समय-समय पर मोबाईल फोन से जानकारी भी लेते रहते हैं। टीम के आलोक कुमार टीम क्षेत्र में निस्वार्थ भावना से कम कर रही है। क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग, राजनीतिक पार्टी, स्वयंसेवी व सामाजिक संगठन, कार्यकर्ता शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी