कोविड पीडि़तों की मदद में आगे आई संस्था

लीड------------ इंडियन रोटी बैंक ने उठाया बीड़ा चिकित्सा परामर्श व सहायता के लिए हेल्प ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:20 PM (IST)
कोविड पीडि़तों की मदद में आगे आई संस्था
कोविड पीडि़तों की मदद में आगे आई संस्था

लीड------------

इंडियन रोटी बैंक ने उठाया बीड़ा, चिकित्सा परामर्श व सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए एक बार पुन: इंडियन रोटी बैंक सामने आया है। इस अभियान के तहत आईआरबी की संजीवनी टीम के सदस्य कोरोना संक्रमित लोगों को घरों में पहुंचकर भारत सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक दवा व जरूरत की हर सामग्री पहुंचा रहे हैं। जिले में कुल बीस हजार घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बुधवार को संस्था के प्रदेश संरक्षक सोनू सिंह नामधारी के आवास पर निशुल्क मेडिकल किट का वितरण आरंभ किया गया। चिकित्सीय परामर्श के साथ ही कोरोना के लक्षण से बचाववाली दवाओं के अलावा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानेवाली विटामिन, मिनरल्स की टैबलेट्स भी उपलब्ध कराई गई। संजीवनी टीम के प्रमुख चिकित्सक डा. राजीव नयन व डा. अमित मिश्रा ने सहायता के लिए अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया गया। इस नंबर पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज खुद से सलाह ले सकते हैं। डा. राजीव नयन ने बताया कि महज 10 फीसदी मरीज ही गंभीर रूप से बीमार हैं। इनके लिए अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था भी है। इंडियन रोटी बैंक की संजीवनी मेडिकल किट 90 प्रतिशत संक्रमित लोगों के लिए रामबाण है। कहा कि चिकित्सक के परामर्श के बाद ही वितरित मेडिकल कीट के उपयोग से लोग घर में ही आसानी से स्वस्थ हो सकते हैं। आईआरबी के प्रदेश संरक्षक सोनू सिंह नामधारी ने कहा कि संस्था हर आपदा में सेवा को लक्ष्य लेकर आगे बढ़ती है। जिसका प्रतिफल है कि एक टीम वर्क के बूते मेडिकल कीट के सहित होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों तक जरूरत के सामान पहुंचाने में जुटे हुए हैं। संजीवनी टीम का नेतृत्व कर रहे स्टेट कॉर्डिनेटर दीपक तिवारी ने बताया कि 15 राज्यों के 112 यूनिट का कार्य अनुकरणीय है। पलामू जिले का यूनिट सबसे मजबूती व सशक्त माध्यम बनकर सेवा के लिए उतरी है। कोरोना संक्रमित मरीज जरूरत के हिसाब से दवा व अन्य सामग्री की सूचना दे सकते हैं, उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। इन नंबरों पर मिलेगीसहायता

संस्था ने सहयोग के लिये टीम सदस्यसों का नंबर भी जारी किया। इसमें दीपक तिवारी 9113752214, श्यामजी नामधारी 9576671279, परवेज अख्तर 6204612769, साहेब नामधारी 7903901312, समीर तिग्गा 7979811776 व हाजी शमीम अहमद उर्फ ललन 9431339410 शामिल हैं। संस्था सदस्यों ने बेवजह फोन कर परेशान नहीं करने की भी बात कही। मौके पर संजीवनी टीम के डा. अमित मिश्रा, आईआरबी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र तिवारी, हाजी शमीम अहमद ललन, परवेज अख्तर, समीर तिग्गा, दिलीप कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी