नौडीहा अस्पताल में दवा और बेड की कमी

10 अप्रैल को दवा के लिए भेजा गया था पत्र लेकिन अब नहीं मिली बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है नौडीह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:18 PM (IST)
नौडीहा अस्पताल में दवा और बेड की कमी
नौडीहा अस्पताल में दवा और बेड की कमी

10 अप्रैल को दवा के लिए भेजा गया था पत्र, लेकिन अब नहीं मिली

बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है नौडीहा बाजार, चिकित्सा सुविधा नदारद

फोटो 05 डालपी 10

कैप्शन: नौडीहा बाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

संवाद सूत्र, नौडीहा बाजार (पलामू) : पलामू जिला में कोविड -19 से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान जारी है, वहीं बिहार से सटे नौडीहा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। स्थिति यह है कि मांग के एक माह बीत गए। बावजूद स्वास्थ्य केंद्र को दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है। केंद्र चिकित्सा प्रभारी डा. एमडी रजी ने बताया कि छतरपुर अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी राजेश अग्रवाल से लिखित आवेदन देकर दवा व अन्य सामग्री की मांग की गई है। इसमें एंबुलेंस, बेड, बेड शीट,कुर्सी, ऑक्सीजन, पीपीई किट, गलब्स, मास्क, सैनेटाइजर, पारासिटामोल 500 एमजी, एजीथ्रोमाईसीन 500एमजी, डॉक्सी180, सिफट्रीकजोन 1, इंजेक्सन, एमोक्सी 500, कफ सिरफ, सिक्रीजीन, लिमोसिटरीजीन, मेट्रोनीडाजोल400एमजी, जीवन रक्षक दवाएं, स्टेथो, पल्स आक्सी मीटर, वीपी मशीन, एडी 5, स्लाईन, एनएसआर एल, लेसीक्स इंजेक्शन, डेक्सोना इंजेक्शन इपीडोसीन इंजेक्शन, डिलेवरी कीट, आरओ टेबल, साइनटोसीन, मेयारजीन, स्लाईन सेट, पानी चढ़ाने वाला फ्रिज सेंट्री, बेड रबर सीट, थर्मामीटर व अन्य सामग्रियों की मांग की गई थी। लेकिन यह अभी तक उपलब्ध नहीं हुई चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 10 अप्रैल को छतरपुर अनुमंडल हास्पिटल में लिखित डिमांड की गई थी। चिकित्सा प्रभारी राजेश अग्रवाल ने 15 अप्रैल को आवेदन को स्टोर को अग्रसारित कर दिया था। बावजूद अब तक दवा व अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस स्थिति में कोविड या अन्य रोग हो जाने पर लोगों को निजी स्तर पर व्यवस्था करनी पड़ रही है। बता दें कि कोरोना संक्रमण का प्रसार अब गांवों तक होने लगा है। बिहार से सटे होने के कारण प्रखंड में विशेष सावधानी के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्कता है।

chat bot
आपका साथी