पुलिस पर पिटाई का आरोप, विरोध में किया सड़क जाम

किसानों ने विरोध में सब्जी फेंक दी सड़क पर बंद कराने को लेकर विवाद जाम से लोगों को हुई पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:30 PM (IST)
पुलिस पर पिटाई का आरोप, विरोध में किया सड़क जाम
पुलिस पर पिटाई का आरोप, विरोध में किया सड़क जाम

किसानों ने विरोध में सब्जी फेंक दी सड़क पर, बंद कराने को लेकर विवाद जाम से लोगों को हुई परेशानी, आश्वासन पर माने नाराज किसान

संवाद सूत्र, सतबरवा (पलामू) : रांची - मेदिनीनगर एनएच 39 मार्ग के रजडेरवा गांव के पास सोमवार को किसानों ने मुख्य सड़क पर सब्जी फेंक कर करीब 45 मिनट तक सड़क को जाम कर दिया। किसानों द्वारा पुलिस पर मारपीट कर सब्जी फेंकने का आरोप लगाया जा रहा था। जाम से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी श्याम नारायण व थाना प्रभारी करणपाल कुमार नाग के द्वारा किसानों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया जा सका।

किसानों ने बताया कि एनएच 39 मुख्य मार्ग के किनारे रजडेरवा में उत्पादित सब्जी की बिक्री की जाती है। सतबरवा पुलिस ने सब्जी बेचने से मना कर किसानों की पिटाई कर दी थी। किसानों का कहना था कि दिन-रात खून पसीना बहा कर खेतों में सब्जी उगाते हैं । कई वर्षों से इसी एनएच 39 के किनारे सब्जी बेचते आ रहे हैं। जिससे हमारा घर परिवार चलता है।

थाना प्रभारी करनपाल कुमार नाग ने कहा कि लगातार चार दिनों से सब्जी बेचने वालों को बार-बार बताया जा रहा है कि दिन के दो बजे के बाद झारखंड सरकार के गाइडलाइन अनुसार प्रतिबंधित दुकान नहीं खोलना या लगाना है । लेकिन किसान नहीं मान रहे थे। इनके द्वारा लगातार जारी सरकार के दिशा निर्देश की अवहेलना की जा रही थी। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के विकराल रूप पर नियंत्रण के लिए सामूहिक सहयोग की अपील की। कहा कि सरकारी दिशानिर्देश का हर हालत में पालन कर इस महामारी से बचा जा सकता है 7

chat bot
आपका साथी