मरीजों को समय पर मिले आक्सीजन, इसका रखें ध्यान

पलामू के डीडीसी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश फोटो 03 ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:04 PM (IST)
मरीजों को समय पर मिले आक्सीजन, इसका रखें ध्यान
मरीजों को समय पर मिले आक्सीजन, इसका रखें ध्यान

पलामू के डीडीसी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश फोटो 03 डालपी 10

कैप्शन: कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते डीडीसी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सोमवार को मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस क्रम में आक्सीजन भंडारण कक्ष भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को भंडारण कक्ष परिसर में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। कहा कि चिकित्सकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर आवश्यकतानुसार जरूरतमंद मरीज को तत्काल आक्सीजन मुहैया कराया जाना चाहिए। उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों से खुद का ख्याल रखते हुए अपना कार्य संपादित करने की बात कही। इससे पहले उन्होंने जीएनएम होस्टल में इलाजरत कोविड मरीजों का हाल-चाल जाना। साथ ही प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को मरीजों की लगातार निगरानी करते रहने का निर्देश दिया। मरीजों से संवाद के दौरान डीडीसी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने मरीजों के स्वजनों से संक्रमित होने से बचने की सलाह दी। कोविड -19 के इलाज के लिए आगे आ रहे हैं निजी अस्पताल मेदिनीनगर: जिले में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए निजी अस्पताल प्रबंधन आगे आने लगे हैं। कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए पलामू जिले में एक और नया अस्पताल मईयां-बाबू अस्पताल का नाम जुड़ गया है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वयं उपायुक्त व सिविल सर्जन को सौंपे गए आवेदन की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके बाद अब यहां भी कोविड-19 मरीजों को रखा जा सकेगा। पांकी रोड रेड़मा में अवस्थित इस अस्पताल में 10 जेनरल बेड, 10 आक्सीजन बेड, पांच आईसीयू बेड, ओपीडी व आईपीडी आदि की सुविधा है। उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि सामूहिक सहयोग से पलामू में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

हास्पिटल बेड मैनैजमेंट कमेटी के नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह की पहल अस्पताल की निदेशक ने कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल को उपयोग में लाने की अनुमति मांगी थी। अब जिले के निजी अस्पतालों में नवजीवन अस्पताल तुंबागाड़ा, भगवती हास्पिटल रांची रोड, एसएच हास्पिटल आबादगंज, जन विकास ट्रस्ट हास्पिटल लेस्लीगंज, संजीवनी हास्पिटल हरिहरगंज, श्री नारायण मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल नावाटोली, लाइफ लाइन हास्पिटल मुस्लिम नगर, क्योर लाइफ सेंटर शाहपुर के बाद अब मईंया- बाबू अस्पताल भी कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु जुड़ गया है।

chat bot
आपका साथी