बाहर से शटर बंद, अंदर हो रही है कपड़े की विक्री

नीलांबर-पीतांबरपुर में कई दुकानदार कर रहे हैं गाइडलाइन का उल्लंघन प्रखंड क्षेत्र के 64 दुकान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:25 PM (IST)
बाहर से शटर बंद, अंदर हो रही है कपड़े की विक्री
बाहर से शटर बंद, अंदर हो रही है कपड़े की विक्री

नीलांबर-पीतांबरपुर में कई दुकानदार कर रहे हैं गाइडलाइन का उल्लंघन

प्रखंड क्षेत्र के 64 दुकानदारों पर लगाया जा चुका है जुर्माना, फोटो: 03 डीजीजे एम 9,

कैप्शन: कपड़ा दुकान से निकलते ग्राहक

संवादसूत्र, नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू): स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कपड़ा दुकान नहीं खोला जाना है। बावजूद प्रखंड मुख्यालय में कपड़ा दुकानदार प्रशासन से बचबचाकर दुकान खोल रहे हैं। नियुक्त दंडाधिकारी भी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहे हैं। इस वजह से प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायी सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों पर लाकडाउन का कोई असर नहीं है। दुकानदार दुकान के बाहर ग्राहकों का इंतजार करते दिख रहे हैं। ग्राहक आने पर शटर उठाकर ग्राहकों को दुकान में अंदर कर बाहर से बंद कर कपडा़ बेच रहे हैं। दुकानों के अंदर शारीरिक दूरी व मास्क के प्रयोग का अनुपालन नहीं हो रहा है। इससे प्रखंड में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। सोमवार की दोपहर हाई स्कूल रोड स्थित एक कपड़ा दुकान से कई लोग कपड़ा खरीद कर बाहर निकलते दिखे। इस बारे में दंडाधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रशासन ने पुलिस बल मुहैया नहीं कराया है। इस वजह से मानिटरिग नहीं हो पा रही है। दुकान खुला पाए जाने पर नुमान वस्त्रालय को सील किया गया है। साथ ही मास्क नहीं लगाने व शारीरिक दूरी मेंटेन नहीं करने पर 64 दुकानदारों को 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई है। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया के सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करना गैरकानूनी है। दुकानों व प्रतिष्ठान संचालक की जिम्मेवारी है कि वे इसका सख्ती से पालन करें। की जाएगी।

chat bot
आपका साथी