सब्जी बाजार में पुलिस से भिड़े विक्रेता, हुआ हंगामा

समय पर दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस के साथ बढ़ा विवाद कोरोना को लेकर शिवाजी मैदान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 07:27 PM (IST)
सब्जी बाजार में पुलिस से भिड़े विक्रेता, हुआ हंगामा
सब्जी बाजार में पुलिस से भिड़े विक्रेता, हुआ हंगामा

समय पर दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस के साथ बढ़ा विवाद

कोरोना को लेकर शिवाजी मैदान में लगया जाना है सब्जी बाजार

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी आदेश का पालन को ले शुक्रवार को लादीगढ़ मार्केट के निकट पुलिस व सब्जी बिक्रेताओं के बीच झड़प हो गई। दोपहर बाद दिन के 1.35 बजे देखते ही देखते लादी गढ़ कांपलेक्स से लेकर कनी राम चौक तक का क्षेत्र रणभूमि में बदलता दिखने लगा था। कुछ लोग कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देश का खुलेआम उल्लंघन मान रहे थे कई लोग इसे जानबुझकर तनाव वाला बनाना मान रहे थे। देखते ही देखते अफरा-तफरी के बीच 1.55 बजे तक पूरे सब्जी बाजार में सन्नाटा पसर गया। शुक्रवार को 1.30 बजे से पुलिस सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेताओं को दुकान बंद कराने लिए दौड़ धूप शुरू कर दी। इसी बीच लादीगढ़ कांपलेक्स मोड़ पर सब्जी के कई फुटकर बिक्रेता पुलिस से उलझ गए। दुकान दो बजे बंद होनी थी। इसी बात को लेकर शहर थाना पुलिस व फुटपाथी सब्जी बिक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में काफी देर नोक झोंक के साथ झड़प हो गई। चंद मिनट में पूर क्षेत्र रण भूमि जैसा रूप ले लिया। सब्जियां रोड पर फेंकी जाने लगीं। कई दुकानदारों ने आवेश में आकर अपनी सब्जियां स्वयं सड़क पर फेंक दी। कई लोगों का कहना है कि पुलिस नियमों का पालन कराने में जुटी है। शिवाजी मैदान में सब्जी दुकान लगाना है। लोग नहीं मान रहे हैं। इधर कई लोगों का कहना है कि सब्जी दुकान को शिवाजी मैदान में शिफ्ट करना है तो यह सुबह होना चाहिए था। दो बजे दुकान बंद होनी है तो शिवाजी मैदान में दुकान कैसे शिफ्ट होगी। इधर कई दिन पूर्व से सब्जी बिक्रेता किसी भी हाल में शिवाजी मैदान जाने को तैयार नहीं है।ये। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने मामला को शांत कराते हुए कल से किसी भी सूरज में सब्जी मंडी में

बाक्स: सूचना के बाद पहुंचे टीओपी वन के प्रभारी, मामला को कराया शांत,

तमाम दुकानदार शिवाजी मैदान में दुकान लगाएं : पासवान संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर के सब्जी बाजार में पुलिस के जवान व सब्जी विक्रेताओं के बीच शुक्रवार दिन के 1.30 जमकर विवाद हुआ। दिन के 1.35 बजे पुलिस जवान व कई सब्जी दुकानदार एक ही जगह पहुंच गए। दोनों के बीच गाली- गलौज हुई। पुलिस का कहना है कि सब्जी बिक्रेता नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इधर सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि जवान उनसे दुकान लगाने के बदले नाजायज राशि की मांग कर रहा था। बाद में मौके पर पहुंचे टीओपी वन के प्रभारी वीरू पासवान ने मामले को शांत कराया। इस दौरान निर्देश दिया गया कि अब बाजार क्षेत्र में एक भी दुकानदार को सब्जी नहीं बेचने दिया जाएगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण पलामू जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में शिफ्ट कर दिया है। निर्देश के कई दिनों तक मुख्य बाजार की सब्जी मंडी शिवाजी मैदान में नहीं गई। हालांकि पुन: प्रशासनिक दबाव के बाद 3 दिन पहले कई सब्जी विक्रेता शिवाजी मैदान में चले गए हैं। अब भी कुछ सब्जी बेचने वाले मुख्य मंडी में ही अपनी दुकान लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी