अस्पताल में आक्सीजन के लिए स्वजनों को करना पड़ रहा है भाग-दौड़

लीड---------- मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पातल में कोरोना पीड़ित मरीजों को हो रही है परेशानी स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 06:14 PM (IST)
अस्पताल में आक्सीजन के लिए स्वजनों को करना पड़ रहा है भाग-दौड़
अस्पताल में आक्सीजन के लिए स्वजनों को करना पड़ रहा है भाग-दौड़

लीड----------

मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पातल में कोरोना पीड़ित मरीजों को हो रही है परेशानी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सामान्य बेडों पर तो मरीजों का उपचार हो रहा है। लेकिन आक्सीजनयुक्त बेड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आक्सीजन के लिए स्वजनों के अलावा स्वयं कोरोना संक्रमित भी इधर-उधर दौड़ लगाते दिखे। शुक्रवार को मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड का जागरण टीम ने जायजा लिया। इस बीच चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला निवासी तनवीर अहमद नामक व्यक्ति मिला। वह काफी परेशान थे। पूछने पर बताया कि वह कोरोना संक्रमित है। सांस लेने में काफी तकलीफ है। बावजूद आक्सीजन के लिए पिछले चार घंटे से भटक रहे हैं। लोग एक-दूसरे पर टाल रहे हैं। मुश्किल से सिलेंडर मिला। चियांकी निवासी अजीत कुमार से मुलाकात हुई। उनकी मां अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद से भर्ती हैं। स्टोर से घंटों के प्रयास के बाद आक्सीजन प्राप्त हुआ। वह उस आक्सीजन सिलेंडर को लेकर अस्पताल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में संक्रमितों की संख्या के साथ स्वजनों की भीड़ है। कोविड केयर सेंटर के भीतर भर्ती मरीजों के स्वजनों से मुलाकात हुई। स्वजनों ने कहा कि चिकित्सक के इंतजार में है। अगर चिकित्सक से दिखा लेते को तसल्ली हो जाती। पड़वा के विशुनदेव उरांव ने बताया कि उसकी मां अस्पताल में हैं। अब कोरोना संक्रमित भी हो गई हैं। उसे कोविड अस्पताल की ओर लेकर जाना है। काफी देर तक ट्रालीमैन की खोजबीन की। बावजूद कोई नहीं मिला। अब खुद लेकर जा रहे हैं। बहरहाल, यह तो एक बानगी है। दिन-रात अस्पताल में अव्यवस्था से जुड़ी घटनाएं आम हैं। यहां लोग आक्सीजन के लिए परेशान हैँ। अस्पताल प्रबंधन भी आक्सीजन के सदुपयोग के लिए रणनीति बनाकर कार्य कर रहा है। इधर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने आक्सीजन के सदुपयोग व निगरानी को लेकर एक कमेटी बनाई है। इसका नेतृत्व उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर करेंगे। टीम के एनडीसी और स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक कुमार शामिल हैं। डीडीसी के अलावा एनडीसी व डीपीएम आक्सीजन के स्टोर रूम में थे।

chat bot
आपका साथी