मास्क नहीं लगाने वालों को लगाई फटकार

लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सड़कों पर निकाला फ्लैग मार्च संवादसूत्र विश्रामपुर (पलामू )

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:36 PM (IST)
मास्क नहीं लगाने वालों को लगाई फटकार
मास्क नहीं लगाने वालों को लगाई फटकार

लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सड़कों पर निकाला फ्लैग मार्च

संवादसूत्र, विश्रामपुर (पलामू ): प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन व पुलिस सख्ती से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर गया। शुक्रवार को मास्क नहीं लगाने वाले व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों को फटकार लगाई। अंचल पदाधिकारी शंभू शरण व नियुक्त दंडाधिकारी के साथ रेहला थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मुख्य सड़कों से लेकर ग्रामीण सड़को पर भी गश्ती करते रहे। पुलिस गश्ती बढ़ जाने से लोग अनावश्यक बाहर नहीं निकल रहे हैं। जरूरी काम से घरों से बाहर निकल रहे लोग भी मास्क लगा रहे हैं। थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा व सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया। अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त संवादसूत्र नावा बाजार (पलामू ): एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में गुरूवार की रात अवैध बालू उठाव के खिलाफ छापेमारी की गई। इसमें नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहरा बालू घाट से देर रात अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी जब्त ट्रैक्टर को नावाबाजार थाना परिसर में लाकर रखा गया है। सुरजीत ने बताया करवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी मेदिनीनगर को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू उठाव पर हर स्तर पर अंकुश लगाया जाएगा। 10 नए कंटेनमेंट जोन बने संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त शशि रंजन ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत शुक्रवार को पलामू जिला में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें विश्रामपुर में चार, तरहसी में दो व छतरपुर में चार कंटेनमेंट जोन शामिल है। जानकारी के अनुसार विश्रामपुर प्रखंड के सेमरीकला में एक, जिजरा में एक, विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह व विश्रामपुर में एक-एक, तरहसी प्रखंड के तरहसी ग्राम में दो व छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में दो, वार्ड नंबर 13 में एक व पिडराही ग्राम में एक कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश जारी किया है। कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है।

chat bot
आपका साथी