पलामू में एक की मौत, 250 मिले संक्रमित

------- संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:30 PM (IST)
पलामू में एक की मौत,  250 मिले संक्रमित
पलामू में एक की मौत, 250 मिले संक्रमित

-------

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। जांच कराने के बाद बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है। संक्रमितों का आंकड़ा 1435 पहुंच गया है। शुक्रवार को जिले भर में कोरोना जांच के लिए अभियान चलाया गया था। इस बीच 1214 लोगों को विभिन्न माध्यम से कोरोना की जांच की गई तो 250 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि एक संक्रमित की मौत भी हो गई। जांच अभियान में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 63,मनातू के पांच, पाटन के 24, छतरपुर के 26, पांकी के 20, चैनपुर के 23, लेस्लीगंज के 24, सदर प्रखंड के 16, हरिहरगंज के एक, हुसैनाबाद के 29, विश्रामपुर के 19 संक्रमित शामिल हैं। इसी तरह शुक्रवार को 51 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए। संक्रमितों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने की प्रक्रिया चल रही है। संक्रमितों का आंकड़ा 1185 पहुंच गया है। अभी जिले भर में संक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 951 है। मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में इलाज के दौरान शुक्रवार को कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। संक्रमित व्यक्ति पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। मेडिकल कालेज की व्यवस्था देख भड़के डीडीसी

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस बीच बेतरतीब आक्सीजन सिलेंडर के रखाव और जहां-तहां फैली गंदगी पर भड़क उठे। जमकर फटकार लगाई। सफाई एजेंसी बालाजी के अलावा अस्पताल के नोडल व दो फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण तलब किया। देखा कि आरओ मशीन स्वच्छ पानी नहीं दे रहा है। सफाई कर्मी महज कुछ स्थानों पर ही सफाई का कार्य करते हैं। अस्पताल के सुपरवाइजर के रात्रि में अनुपस्थित रहने की सूचना मिली। डीडीसी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल में बिजली का नंगा तार विभिन्न स्थानों पर लटका हुआ पाया जा रहा है। डीडीसी ने सफाई की जिम्मेवारी संभाल रही एजेंसी मेसर्स बालाजी डिटेक्टिव फोर्स से स्पष्टीकरण पूछा है। कहा है कि स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के भीतर एमआरएमसीएच के अधीक्षक के माध्यम से दें। इसी तरह उप विकास आयुक्त ने मेदनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के नोडल पदाधिकारी पंडित पवन शुक्ला, फार्मासिस्ट दिलीप कुमार व राम कुमार राम से बेहतर ढंग से आक्सीजन सिलेंडर के रख रखाव नहीं करने लिए स्पष्टीकरण पूछा है। कहा है कि आक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण मरीजों की जान भी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी