छतरपुर में डंडा लेकर सड़कों पर उतरे एसडीओ

संवादसूत्र छतरपुर (पलामू) छतरपुर अनुमंडल में लाकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए एसडीओ न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:26 PM (IST)
छतरपुर में डंडा लेकर सड़कों पर उतरे एसडीओ
छतरपुर में डंडा लेकर सड़कों पर उतरे एसडीओ

संवादसूत्र, छतरपुर (पलामू): छतरपुर अनुमंडल में लाकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए एसडीओ नरेंद्र गुप्ता शुक्रवार को खुद डंडा लेकर सड़क पर उतरे। उन्होंने कहा कि लोग जरूरत के बिना घरों से बाहर नहीं निकलें। लोग शारीरिक दूरी बनाए बिना व मास्क लगाए बिना सड़कों दिखे तो सीधे कार्रवाई होगी। कहा कि कई लोग मामले को गंभीरता से नही ले रहे हैं। ऐसे लोग दूसरों की जान को भी सांसत में डाल रखा है। कहा कि नियम का उल्लंघन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छतरपुर में दो कोरोना संक्रमित की मौत

संवादसूत्र, छतरपुर (पलामू) : छतरपुर में बढ़ते कोरोना महामारी के संक्रमण ने दो युवकों की मौत हो गई। गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक युवक को अचानक सांस लेने की तकलीफ के बाद मेदिनीनगर के कोविड अस्पताल ले जाया गया। वहां शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। इधर छतरपुर के जपला रोड निवासी कोरोना संक्रमित किराना

दुकानदार की मौत हो गई। इधर छतरपुर में दो लोगो की मौत से स्वजनों के चीत्कार से क्षेत्र दहल गया। छतरपुर की खुली कुछ जरूरी दुकानदरों ने भी शोक प्रकट कर अपनी-अपनी दुकान बंद रखी। :::: समाजवादी नेता गोपी का निधन, शोक जाटी, (पलामू) : समाजवादी व जदयू के प्रखर नेता बैजनाथ राम गोपी का शुक्रवार का निधन हो गया। उनके निधन पर जिले के कई समाजवादी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व.बैजनाथ राम गोपी की धर्मपत्नी से फोन पर संवेदना व्यक्त की। साथ ही पूरे परिवार को ढाढ़स बंधाया। कहा कि पूरा जदयू परिवार इस दुख की घड़ी में साथ है। अधिवक्ता बलराम तिवारी ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए स्व. गोपी के निधन से समाजवादी विचारधारा को अपूरणीय क्षति हुई है। पलामू चैंबर आफ कामर्स के महासचिव ललन सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी गहरी शोक संवेदना की है। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इधर पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार व छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी ने समाजवादी नेता बैजनाथ राम गोपी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मनोज ने कहा है कि बैजनाथ राम गोपी समाजवादी नेता थे। ये समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। इनके निधन से समाजवादी नेताओं की एक प्रमुख कडी खो गई। विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि गोपी का जीवन समाज व वंचित लोगों के लिए समर्पित । इस पर वह आजीवन चलते रहे। मालूम हो कि बैजनाथ राम गोपी छतरपुर विधान सभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी