पलामू में महिला संक्रमित की मौत, 73 नए संक्रमित मिले

संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 643 स्वस्थ हुए 21 मरीज शहर समेत जिले भर में हुई 932 लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:04 PM (IST)
पलामू में महिला संक्रमित की मौत, 73 नए संक्रमित मिले
पलामू में महिला संक्रमित की मौत, 73 नए संक्रमित मिले

संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 643, स्वस्थ हुए 21 मरीज

शहर समेत जिले भर में हुई 932 लोगों की कोरोना जांच एंटीजेन किट की पलामू में किल्लत, कोरोना की जांच को उमड़ रही भीड़ संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में इलाज के दौरान मंगलवार को वृद्ध महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। 75 वर्षीय संक्रमित महिला शाहपुर की रहने वाली थी। मंगलवार को शहर समेत जिले भर में 932 लोगों को कोरोना की जांच की गई तो 73 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसमें मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के 30, लेस्लीगंज के तीन, हरिहरगंज के दो, चैनपुर के 12, पाटन के सात, छतरपुर के सात, विश्रामपुर के पांच व पांकी के सात संक्रमित शामिल है। संक्रमितों को मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल व अन्य नजदीकी कोविड वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया चल रही है। डीडीएम शिशकांत तिवारी ने बताया कि तेजी से संक्रमितों की पहचान हो रही है। संक्रमितों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। 73 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 643 पहुंच गया है। हालांकि 21 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। फिलहाल जिले भर में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 486 है। जिले भर में मिल रहे संक्रमितों के कारण स्वास्थ्य विभाग के अलावा आम लोगों की चिता बढ़ गई है। इधर, मंगलवार को मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित कोरोना जांच केंद्र पर एंटीजेन किट की किल्लत रही। नतीजा दर्जनों लोगों की जांच नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी