नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

बाटम नीलांबर-पीतांबर प्रखंड में अपर समाहर्ता ने व्यवायियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक फो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:12 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

बाटम

नीलांबर-पीतांबर प्रखंड में अपर समाहर्ता ने व्यवायियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

फोटो-के लिए जगह छोड़ दें

संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): कोरोना से संबंधित सरकारी गाइडलाइन का सभी को पालन करना है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उक्त बातें अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह ने कही। वे सोमवार को लेस्लीगंज थाना में पंचायत प्रतिनिधियों एवं व्यवसायियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए थ्री लेयर मास्क लगाएं। कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाएं। साथ ही कोई भी वस्तु के संपर्क में आने पर अपने हाथों को साबुन से धोएं। कहा कि इसका समाधान वैक्सीनेशन ही है। 17 अप्रैल से लेकर 1 मई तक व्यापक रूप से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। रोजा के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं। इसका कारण जानना चाहा। इस पर अंजुमन मिलाते इस्लामिया कमेटी के सदर हाफिज उर्रहमान ने बताया कि टीका लेने से रोजा टूट सकता है। इस कारण रोजेदार टीका नहीं ले रहे हैं। इस पर अपरसमाहर्ता ने कहा कि अफवाह उड़ाने वाले का सूची जमा करें। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने प्रभारी बीडीओ सुप्रिया भगत व थाना प्रभारी गौतम कुमार राय को निर्देश दिया कि वह बगैर मास्क पहने दुकान चलाने वालों को नोटिस दें। नहीं मानते हैं तो दुकान को सील कर दें। बैठक में आपदा प्रबंधन के डीडीएमओ जयराम यादव, प्रभारी सीओ रविद्र कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ अरुण कुमार मोहंता, बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा, मुखिया जितेंद्र शुक्ला, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र सोनी, बलदेव साहू, चेंबर अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद, व्यवसायी संजय सोनी, मिस्टर महमूद, साकेत सोनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी