जन औषधि केंद्रों का हाल बेहाल

लीड--------- पलामू के किसी भी सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र का नहीं हो रहा संचालन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:19 PM (IST)
जन औषधि केंद्रों का हाल बेहाल
जन औषधि केंद्रों का हाल बेहाल

लीड---------

पलामू के किसी भी सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र का नहीं हो रहा संचालन फोटो : 17 छालपी 06

कैप्शन : मेदिनीनगर के केजी स्कूल रोड स्थित जनऔषधि केंद्र से दवा खरीदते सुदना निवासी मनोज कुमार।

मो. मुर्तजा, मेदिनीनगर (पलामू) : आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने जन औषधि परियोजना का शुभारंभ किया। सरकार का लक्ष्य है कि आम लोगों को ब्रांडेड व महंगी दवाओं के बजाए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराएंगे। बावजूद पलामू में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति नहीं पहुंच रहा है। कारण कि मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल समेत अनुमंडलीय अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औषधि केंद्र का संचालन नहीं होता। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के केजी स्कूल रोड में एक जन औषधि केंद्र संचालित है। वहां भी 30 प्रतिशत दवा भी उपलब्ध नहीं है। आलम यह है कि पहुंचने वाले मरीजों को ब्लड प्रेशर, शूगर या विटामिन की दवाएं नहीं दी जा रही है। शनिवार को करीब पांच मरीजों से बातचीत हुई। सूदना से मनोज कुमार मास्क लेने पहुंचे थे। दुकान में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल मास्क उपलब्ध नहीं है। एक-दो दिनों में आएगा। रेड़मा निवासी अंजना कुमारी ब्लड प्रेशर की दवा आई थी। दुकानदार ने उसे अन्य दवाएं तो दी लेकिन ब्लड प्रेशर की नहीं दी। कहा कि फिलहाल उपलब्ध नहीं है। अंजना ने बताया कि यहां सस्ती दाम में जेनरेकि दवाएं मिल जाती हैं। इसलिए यहां आते हैँ। जब केंद्र संचालक से पूछा गया कि क्या दुकान में सिर्फ जेनरिक दवाएं बिकती है, तो दुकान में कार्य कर रहे कर्मी ने बताया कि हां। लेकिन जांच में क्रम में यह पाया कि यहां मास्क, सेनिटाइजर, सेनिटेरी पैड, शूगर, बीपी व अन्य जरूरत की दवाएं मुहैया ही नहीं है। संचालक रवि रौशन ने बताया कि जन औषधि के होलमार्क वाली दवाएं ही यहां बेच सकते हैं। ब्रांडेड दवा बेचने का सवाल ही नहीं बनता। जनऔषधि केंद्र खोलने की चल रही तैयारी

मेदिनीनगर : पलामू जिला मुख्यालय स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के अलावा दो अनुमंडलीय अस्पताल व सात प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनऔषधि केंद्र खुलवाने की विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए कुछ दिन पूर्व निविदा प्रकाशित की गई थी। हालांकि अब तक केंद्र संचालित करने की जिम्मेवारी किसी को नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी