जिले में बने पांच नए कंटेमेंट जोन

कंटेमेंट जोन के सभी घरों के सदस्यों की सूची करें तैयार उपायुक्त संवाद सहयोगी मेदिनीनग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:47 PM (IST)
जिले में  बने पांच नए कंटेमेंट जोन
जिले में बने पांच नए कंटेमेंट जोन

कंटेमेंट जोन के सभी घरों के सदस्यों की सूची करें तैयार : उपायुक्त संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) :

उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार शशि रंजन ने कोरोना संक्रमण को लेकर आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत जिले के पांच नए क्षेत्रों को कंटेंमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है। इनमें मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ सुदना व वार्ड नंबर 20 बेलवाटिका शामिल है। इसके अलावा चैनुपर प्रखंड के सेमरा व छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 व वार्ड नंबर 15 में कंटेंमेंट जोन बनाने का निर्देश जारी किया है। गुरूवार को

जारी आदेश में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश व निकास को प्रतिबंधित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य ससमय करने व लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन का यथासंभव एक प्रवेश व निकास होगा। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी व्यक्तियों से अनिवार्य रूप से अपने घरों में रहने की अपील की है। वहीं कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नही हो इसके लिए कंट्रोल रूम पूरे समय कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम में 97713 13894, 81025 81052 व 62031 30411 पर संपर्क किया जा सकता है। शहर में निकला फ्लैग मार्च मेदिनीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर थाना परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस शहर थाना परिसर में पहुंचा। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने सहित कोरोना गाईड लाइन का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। मार्च का नेतृत्व एएसपी के. विजय शंकर कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी