कोरोना से दो की मौत, 27 मिले संक्रमित

लीड---------------- निजी अस्पताल में दोनों का चल रहा था इलाज अन्य बीमारियों से भी थे ग्रसित मेि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:27 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 27 मिले संक्रमित
कोरोना से दो की मौत, 27 मिले संक्रमित

लीड----------------

निजी अस्पताल में दोनों का चल रहा था इलाज, अन्य बीमारियों से भी थे ग्रसित

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में एक बिहार के गया के रहने वाले हैं और दूसरे मेदिनीनगर के स्टेशन रोड के निवासी हैं। पिछले दो दिनों से संक्रमितों का उपचार चल रहा था। अन्य बीमारियों से भी दोनों संक्रमित जूझ रहे थे। बुधवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हुई। निजी अस्पताल में मौत होने के कारण संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री या अन्य जानकारियां स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। विभागीय पदाधिकारी पूरे दिन पता करने में व्यस्त रहे कि दोनों मृतक कोरोना संक्रमित थे या नहीं। कारण कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित होने से संबंधित रिपोर्ट तक दी गई थी।

पिछले पांच दिनों से लगातार शहर समेत जिले भर में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। 24 घंटे के भीतर 27 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि सात संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। बुधवार को मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में 836 लोगों की कोरोना जांच हुई। संक्रमितों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। पलामू के डीडीएम शशिकांत तिवारी के अनुसार जिले भर में 27 संक्रमितों की पहचान हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा 234 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय संक्रमितों की संख्या 193 है। लगभग 80 संक्रमित होम क्वारंटाइन पर हैं और शेष अस्पतालों में इलाजरत हैं। बताया कि मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में 10 संक्रमितों का आक्सीजनयुक्त बेड पर इलाज चल रहा था। इसमें पांच संक्रमितों की स्थिति सामान्य होने के बाद दूसरे वार्ड में उन्हें शिफ्ट किया गया है।

chat bot
आपका साथी