अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से रुका अस्पताल भवन का निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर (पलामू) प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को मेदिनीर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:39 PM (IST)
अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से रुका अस्पताल भवन का निर्माण कार्य
अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से रुका अस्पताल भवन का निर्माण कार्य

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को

मेदिनीराय मेडिकल कालेज व अस्पताल के अस्पताल भवन निर्माण के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की है। इस क्रम में क्रियान्वयन एजेंसी शापूरजी पालनजी के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने आयुक्त को बयाया कि वन विभाग द्वारा अस्पताल भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देने से कार्य लंबित है। उन्होंने ससमय कार्य पूरा करने के लिए लिए आयुक्त से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। आयुक्त ने तत्परता दिखाते हुए पलामू के अपर समाहर्ता से दूरभाष पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि उनके स्तर से 500 बेडेड अस्पताल की अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया है। आयुक्त ने प्रोजेक्ट इंचार्ज को निर्धारित समय सीमा के तहत प्राथमिकता के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। इसी तरह स्टाफ क्वार्टर 31 मई तक पूर्ण कराने, ग‌र्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को शिफ्ट करने, ब्वॉयज व ग‌र्ल्स हॉस्टल के बीच गेट व अस्थाई वाउंड्री लगाने को निदेशित दिया गया। कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होनी चाहिए। आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पेयजल संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।

कालेज के प्रचार्य द्वारा महिला होमगार्ड की उपयोगिता की जानकारी दी गई। आयुक्त ने तत्काल दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक को कालेज परिसर में महिला होमगार्ड की तैनाती करने का निदेश दिया। उन्होंने 500 बेड के अस्पताल निर्माण व अन्य बचे निर्माण कार्यो के संबंध में अगले सप्ताह तक समय सीमा निर्धारित करने को कहा।

chat bot
आपका साथी