कोरोना के खतरे को समझें, सावधानी से मनाएं रामनवमी

सख्ती से कराया जाएगा गाइडलाइन का पालन एसडीपीओ त्योहार को लेकर शहर थाना में हुई शांति सि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:15 PM (IST)
कोरोना के खतरे को समझें, सावधानी से मनाएं रामनवमी
कोरोना के खतरे को समझें, सावधानी से मनाएं रामनवमी

सख्ती से कराया जाएगा गाइडलाइन का पालन : एसडीपीओ

त्योहार को लेकर शहर थाना में हुई शांति समिति की हुई बैठक फोटो : 13 डालपी 07

कैप्शन : मेदिनीनगर शहर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक का संचालन करते शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर की गंभीरता को समझें। खुद की सुरक्षा से संबंधित मानक तय करें। घरों में रहें और सादगी पूर्वक त्योहार मनाएं। उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कही। वह मंगलवार को मेदिनीनगर शहर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसका संचालन शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने किया। एसडीएम ने कहा कि स्वयं सुरक्षित रहें। स्वजन व समाज की सुरक्षा के लिहाज से भी सावधानियां बरतें। हर व्यक्ति मास्क पहनें। कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हालात गंभीर होते जा रहा हैं। अपने लिए खुद मानक तय करें। कहा कि त्योहार में सावधानियां बरतें। किसी तरह की लावरवाही से बचें। उन्होंने कहा कि भाईचारगी के साथ घर में ही रहकर पूजा करें। समाजहित में सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए। छठ पर्व को लेकर कोयल नदी किनारे विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की भी बात कही गई। कहा कि छठ घाटों पर लाइट का प्रबंध होना चाहिए। एसडीपीओ के विजय शंकर ने कहा कि गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। कोरोना की दूसरे लहर में हर आयु वर्ग प्रभावित है। इस खतरे को समझना होगा।कहा कि पिछले साल तमाम लोगों का सामूहिक सहयोग मिला था। इसका परिणाम है कि लोग आज भी सुरक्षित हैं। उन्होंने आम लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मौके पर सदर अंचलाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा, टीओपी वन प्रभारी वीरू पासवान, टीओपी टू के रामजीत सिंह, तीन में अभिमन्यु सिंह, महावीर नवयुवक दल के जनरल दुर्गा जौहरी, मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल इसराइल आजाद उर्फ मिटू, हाजी ललन, इमामुद्दीन खान, नेयाज अहमद, वसीम खान,राजा खान, अमित कुमार, दीपू चौरसिया,अशफाक अहमद, परिक्रमा जायसवाल, संजय राज, गुड्डू सिंह, सेराज अंसारी, राजकुमार वर्मा, हरि शंकर, सीता कुमार, अजीत सिन्हा, अनिल कुमार, ज्योति कुमार पांडेय, सतीश कुमार, संतोष वर्मा, अमित अग्रवाल, चंदन, बीएम पांडेय व विनोद सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी