बिजली व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास है जारी: एसएसी मिश्रा

बाटम दैनिक जागरण कार्यालय में पश्न पहर का आयोजन बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सवाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:23 PM (IST)
बिजली व्यवस्था को  बेहतर करने का प्रयास  है जारी: एसएसी मिश्रा
बिजली व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास है जारी: एसएसी मिश्रा

बाटम

दैनिक जागरण कार्यालय में पश्न पहर का आयोजन, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सवालों का दिया जवाब

फोटो: 12 डीजीजे 02 कैप्शन : कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा। जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) : मेदिनीनगर नगर निगम समेत पूरे पलामू जिला में बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास जारी है। मेदिनीनगर शहर के शेष भागों में कवर बिजली तार जल्द लगाया जाएगा। उक्त बातें बिजली विभाग मेदिनीनगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा ने कही। वे सोमवार को मेदिनीनगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर के तहत पलामू के बिजली उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। कहा कि उपभोक्ताओं से मिली शिकायत व जानकारी के आधार पर समस्या का निदान एक माह में करा दिया जाएगा।

-----

सवाल : कनेक्शन लेने के एक वर्ष बाद भी बिजली बिल नहीं मिला। क्या है कारण।

अविनाश गुप्ता,बेलवाटिका चौक,मेदिनीनगर।

जवाब: एनसी नंबर लेने के बाद कार्यपालक अभियंता एससी मिश्रा ने कहा कि इसे देखवाते हैं। जल्द ही बिजली बिल निर्गत करा दिया जाएगा। सवाल: बिजली की समस्या बनी हुई है। रातभर बिजली गुल रहती है। क्या डीपीएस में माफी का कोई प्रावधान है। मधुसूदन प्रसाद,पांकी। जवाब: कहा कि पूरे मामले को देखते है। जगह बताएं तो वहां क्या कारण है पता कर निदान निकाला जाएगा। पांकी में अधिकांश समय बिजली आपूर्ति हो रही है। इसे और बेहतर कराया जाएगा। विलंब शुल्क (डीपीएस) वसूली का सीधा मामला कैबिनेट से संबंधित है। कैबिनेट से अनुमति मिलने के बाद ही माफी संभव है। स्थानीय स्तर पर डीपीएस माफी का कोई प्रावधान नहीं है। सवाल: विद्युत विभाग का जो काम हुआ है वह असंतोषजनक है। बिजली तार व पोल ठीक से नहीं लगा है। बहाना बनाकर बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। थोड़ी दूर पर 4-5 ट्रांसफार्मर लगा है। बावजूद चालू नहीं किया गया है। बिल आ रहा है।

संकेटेश्वर सिंह,गांव ध्रुव,पांकी। जवाब: पांकी के चंद्रपुर में ग्रिड बनने वाला है। इससे बिजली आपूर्ति में काफी सुधार होगा। मिली शिकायत की जांच कराई जाएगी। जरूरत के हिसाब से बिजली तार व पोल को दुरूस्त कराया जाएगा। सवाल: क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कम होती है। नया काम भी ढंग से नहीं हो रहा है।

रंजय ठाकुर,लोहरसी जशपुर। जवाब: कनीय अभियंता को जांच के जिम्मेदारी दी जाएगी। समस्या का समाधान होगा। सवाल: शहर के वार्ड 26 अंतर्गत कुंड मोहल्ला-पहाड़ी में अब तक कवर बिजली तार नहीं लगा है। खुला तार बिजली चोरी व दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।

खुर्शीद अहमद, राहत नगर। जवाब: शहर में कवर बिजली तार लगाने का जो काम एजेंसी को दिया गया था पूरा हो गया। शहर के शेष भागों में कवर बिजली तार लगाने का काम अब दूसरे एजेंसी को आवंटित किया जाएगा। सर्वे कराकर डीपीआर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को भेजा गया है। वहां से एजेंसी को काम आवंटित होगा। सवाल: शहर में बिजली क्यों कट रही है। सुबह 10 बजे जा रही है तौ शाम 6 बजे आ रही है।

बल्लू सिंह, कुंड मोहल्ला। जवाब: शहर के संबंधित इलाके में तार की सुरक्षा के लिए पेड़ के अनावश्यक टहनियों को हटाने का काम चल रहा था। अब शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

सवाल: चैनपुर के सेमरा ग्रिड से बिजली आपूर्ति यहां होती है। चार साल से महज दो फेज है। इस लिए लो वोल्टेज से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं।

प्रभात तिवारी,चोटहांसा,चैनपुर। जवाब: सर्वे कराकर एक माह के भीतर संबंधित क्षेत्रों में थ्री फेज की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। सवाल: पंडवा प्रखंड के कोकरसा गांव में 11 हजार वोल्ट का तार जर्जर हो गया है। तेज हवा व बारिश में तार गिर जाता है।

संजीव तिवारी व दिलीप सिंह,

कोकरसा,पंडवा। जवाब: सर्वे कराकर इसका निदान कराएंगे। कनीय अभियंता क्षेत्र में जाकर आंकलन करेंगे। इसके बाद कार्य होगा। सवाल: बिजली का तार-पोल नहीं है। काफी दूर से बिजली लानी पड़ रही है। राम घाट में पोल व तार कुछ भी नहीं है। पिटू कुमार,सतबरवा व सुरेंद्र प्रसाद,रामघाट,सतबरवा। जवाब: इस समस्या का निदान जल्द कराया जाएगा। इसी सप्ताह सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद पोल-तार लगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी