लोक अदालत में 443 मामलों का निष्पादन

फोटो 10 डीजीजे एम 8 कैप्शन लाभुक को चेक देते बायें से दूसरे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:31 PM (IST)
लोक अदालत  में 443 मामलों का निष्पादन
लोक अदालत में 443 मामलों का निष्पादन

फोटो: 10 डीजीजे एम 8 कैप्शन: लाभुक को चेक देते बायें से दूसरे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार चौबे

संवादसूत्र, मेदिनीनगर (पलामू): पलामू जिला व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 443 मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें 55 लाख 35 हजार 904 रुपये का मामला शेटल्ड किया गया। विभिन्न विभागों से 26 लाख 52 हजार 841 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने एमए सीटी के मामले में दो लाख 50 हजार का चेक पीड़ित परिवार को प्रदान किया। मालूम हो कि मेदिनीनगर ,झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान राष्ट्रीय लोक अदालत लगा। इसमें मामले के निस्तारण को ले 10 पीठों का गठन किया गया था। इसमे सुलह समझौता के आधार पर मामले निपटाए गए। प्रथम पीठ में एम ए सी टी व विद्युत विभाग के मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया । इस पीठ में 14 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ दो में सिविल मामले का निस्तारण डीजे छह अमरेश कुमार व अधिवक्ता शशिभूषण ने किया। इस पीठ में तीन सिविल केस का निपटारा किया। पीठ तीन में आपराधिक मामले का निस्तारण न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया। इस पीठ में 72 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ चार में वन विभाग के मामले का निस्तारण न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एमजेड ताराव व अधिवक्ता दीपक कुमार ने किया । इस पीठ में छह मामले का निस्तारण किया गया। पीठ पांच में रेलवे से संबंधित मामले का निस्तारण रेलवे जेएम विक्रांत रंजन व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने किया। इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका। पीठ छह में प्री लिटिगेशन से संबंधित मामले का निस्तारण डी जे सप्तम प्रेमनाथ पांडेय व अधिवक्ता कुमार शिवाजी सिंह ने किया। इसमें 44 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ सात में एक्सक्टिव व रेवन्यू से संबंधित मामले का निस्तारण सदर एसडीएम राजेश कुमार साह व अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ मिश्रा ने किया। इस पीठ में 101 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ नौ हुसैनाबाद अनुमंडल में बनाया गया था। वहां 118 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या 10 का गठन छतरपुर अनुमंडल में किया गया था। इसमें 87 मामले का निस्तारण किया गया।। एक हेल्प डेस्क बनाया गया था। इसमें अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्र व पीएलवी मुनेश्वर राम लोगो का सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी