पौधों की सही देखभाल व सुरक्षा जरूरी

आम बागवानी के साथ रसदार फलों की भी हो खेती पर दें ध्यान डीसी बिरसा हरित ग्राम योजना को लेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:25 PM (IST)
पौधों की सही देखभाल व सुरक्षा जरूरी
पौधों की सही देखभाल व सुरक्षा जरूरी

आम बागवानी के साथ रसदार फलों की भी हो खेती पर दें ध्यान : डीसी

बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी की बेहतर उपलब्धि रही है। इसे बढ़ाने के लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी है। बागवानी के साथ पंचायत स्तर पर लोगों को पौधे की सही से देखभाल व उसकी सुरक्षा के लिए जागरूक करना भी जरूरी है। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही है। वे शनिवार को जिला समाहरणालय के ब्लाक सी में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गर्मी के मद्देनजर उपायुक्त ने पूर्व के पौधों की विशेष देखभाल व उसकी सिचाई पर ध्यान देने की बातें कही।

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि पौधों को गर्मी में विशेष रूप से संभालने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी 18 अप्रैल तक योजना स्थल व लाभुकों का चयन सुनिश्चित करने व योजना को पंचायत कार्यकारिणी से अनुमोदन कराकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कराने की बातें कही। जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने कहा कि बागवानी से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण में सीएसओ मृत्युंजय रत्नाकर व जवाहर मेहता ने भी लोगों को आवश्यक जानकारी दी। कहा कि योजना स्थल का चयन उपयुक्त होना जरूरी है। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक दिलीप कुमार पांडेय ने भी पौधरोपण की तकनीकी जानकारी दी। मौके पर डीआरडीए के पीओ उपेंद्र राम, एपीओ संजय कुमार, सुधीर कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी