नौकरी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

पांकी थाना में दर्जनों भुक्तभोगियों ने की थी शिकायत संस्था में नौकरी दिलाने के एवज में की गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 06:26 PM (IST)
नौकरी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार
नौकरी के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

पांकी थाना में दर्जनों भुक्तभोगियों ने की थी शिकायत

संस्था में नौकरी दिलाने के एवज में की गई वसूली

शहर थाना में दर्ज किया गया मामला, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से राशि की ठगी करने के मामले में तीन आरोपितों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि करीब 48 युवाओं ने पुलिस से शिकायत की थी । इसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। पांकी में दर्जनों युवाओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे ठगी की गई है । इस दौरान पुलिस के सहयोग से दो कर्मियों को पकड़ा गया था। पांकी से सभी को मेदिनीनगर टाउन थाना भेजा गया। यहां पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार मास्टर माइंड ज्ञानदीप प्रगति बाल विकास नामक संस्था संचालित करता था। संस्था के माध्यम से एक-एक युवक से 20 से 50 हजार रुपए तक की वसूली की गई है। संस्था में काम करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने संस्था के विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी कर कई कागजात जब्त किया है। प्रगति बाल विकास नामक संस्था पलामू व गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंड और पंचायत में समन्वयक के पद पर बहाली निकाली थी। इस बहाली के नाम पर दर्जनों युवाओं से पैसे की वसूली की गई। युवाओं ने बताया कि उन्होंने विभिन्न कागजात, परिचय पत्र समेत कई कागजात दिए थे।

chat bot
आपका साथी